Fashion

Bhopal Congress Protest Kamal Nath Photo Missing From Congress Poster BJP Narendra Saluja Taunt Congress ann | MP News: कांग्रेस के पोस्टर से कमलनाथ की फोटो गायब होने पर बीजेपी का तंज, कहा


Bhopal News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस नेताओं को मिले नोटिस को लेकर प्रतिनिधियों, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों ने सोमवार (19 फरवरी) को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी भोपाल में भी शहर कांग्रेस के जरिये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. शहर कांग्रेस द्वारा धरना स्थल पर लगाए बैनर से कमलनाथ का फोटो गायब है, इसके लेकर सियासी गलियारों में अटकलें शुरू हो गई हैं. बैनर से कमलनाथ की फोटो गायब होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के जरिये सोमवार (19 फरवरी) को आयकर छापों को लेकर देश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. भोपाल में भी धरना किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि इस धरना प्रदर्शन से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दूरी बना रखी है. इक्का दुक्का नेता ही धरना स्थल पर पहुंचे हैं. बड़े आश्चर्य की बात यह है कि अभी कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ी नहीं है, लेकिन जीतू पटवारी की कांग्रेस ने जरुर कमलनाथ को छोड़ दिया है. पोस्टरों से कमलनाथ का फोटो गायब है. समझा जा सकता है कि वे जब गायब होंगे, तब होंगे, लेकिन फिलहाल जीतू पटवारी की कांग्रेस ने उन्हें गायब कर दिया है. 

आयकर ऑफिस के सामने धरना
बता दें, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी खातों को फ्रीज करने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के आयकर ऑफिस के सामने कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. साल 2018-19 के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिनों की देरी के चलते आयकर विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:

MP News: प्रशासन का खौफ! उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में स्वेच्छा से लोगों ने हटाना शुरू किया अतिक्रमण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *