Fashion

Bhopal Aalmi Tablighi Ijtima in Bhopal Madhya Pradesh in November MP News ANN


Bhopal News: भोपाल में शुक्रवार (29 नवंबर) से विश्व के सबसे बड़े आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश और दुनिया की करीब 30 हजार से अधिक जमातें शामिल होंगी. आयोजन समिति के अनुसार, यह मुस्लिम धर्म का विश्व में सबसे बड़ा आयोजन होगा. 4 दिनों तक चलने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में 10 से 12 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. हर बार की तरह इस बार भी इज्तिमा आयोजन की तैयारी ग्रीन और क्लीन के थीम पर हो रही है. भारत में इज्तिमा की शुरुआत 1947 में हुई थी. सबसे पहले इसका आयोजन मस्जिद शकुर खाँ में हुआ था.

तब्लीगी इज्तिमा में मेट्रो निर्माण का काम बनेगा रुकावट

इस बार के सालाना तब्लीगी इज्तिमा में मेट्रो निर्माण का काम रुकावट बनेगा. बेरिकेडिंग की वजह से भोपाल टॉकीज से करोंद नबीबाग तक के पांच किलोमीटर एरिया से ट्रेफिक निकालना मुश्किल होगा. ऐसे में बेरिकेडिंग को संकरी करना पड़ेगा भोपाल कलेक्टर ने 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक शहर के आसपास क्षेत्र के टोल नाकों को मेहमानों के लिए फ्री करने की बात कही है. आयोजन दस से बाहर लाख लोगों का रहता है. ऐसे में बंदों की तादाद को देखते हुए इंतजाम किए जाएं. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, फायर अमला, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अफसरों को अपना-अपना काम समय पर करने की हिदायत भी दी है.

परिवहन विभाग देगा चार सौ बसें

भोपाल स्टेशन, रानी कमलापति और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन, नादिरा और हलालपुरा बस स्टैंड और अन्य जगहों से बंदों को लाने ले जाने के लिए इस बार परिवहन विभाग ने चार सौ बसें देने की सहमति दी है. भोपाल कलेक्टर ने बताया कि दो दिसंबर को सामूहिक दुआ का आयोजन किया जा रहा है, जिसको देखते हुए इस दिन स्कूलों की छुट्टी रखी जाएगी. इज्तिमा में लगातार बढ़ रही तादाद को देखते हुए इंतेजामिया कमेटी इस बार तीन सौ एकड़ में वॉटर प्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है, इंतजामिया कमेटी के प्रवक्ता अतीक-उल-इस्लाम ने बताया कि इस बार इज्तिमा स्थल पर पहले दिन करीब 300 दूल्हों के निकाह होंगे. इनके रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 2 दिसंबर को सामूहिक दुआ के साथ इज्तिमा का समापन होगा.

यह भी पढ़ें: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट की कोशिश नाकाम, फर्जी पुलिस कमिश्नर बन असली पुलिस ऑफिसर को धमकाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *