Bhojpuri film actor Pawan Singh appear in Bikramganj court in case of violation of code of conduct in Lok Sabha elections ANN
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन सिंह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बिक्रमगंज के कोर्ट संख्या एक में शनिवार को उपस्थित होने वाले हैं, लेकिन यह पेशी सुरक्षा कारणों से टल भी सकती है. इसको लेकर कोर्ट में संशय की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि पवन सिंह के खिलाफ कुल छह थानों में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.
कई थानों में है मामला दर्ज
बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में भोजपुरी स्टार के अधिवक्ता पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन का आरोप है कि भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह को जितनी गाड़ियों की अनुमति दी गई थी उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. उन पर काराकाट थाना, संझौली, बिक्रमगगंज, नोखा, अकोढीगोला सहित कुल छह थानों में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पेशी पर भोजपुरी स्टार व्यवहार न्यायालय में उपस्थित होंगे. हालांकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसको लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है.
क्या है मामला?
बता दें कि पवन सिंह जब लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा की तब उनकी कछवां थाना के दनवार गांव से इंट्री हुई थी. उन्होंने वहां से रोड शो निकाला था. पवन सिंह के पीछे उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे संभालने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि रोड शो की अनुमति तो थी, लेकिन सीमित संख्या में गाडियां और लोगों की मौजूदगी में रोड शो करना था, लेकिन करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई थी जिससे विधि व्यवस्था संभलना पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई थी. इसी मामले में पवन सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढे़ं: JP Nadda News: जेपी नड्डा ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, BJP को बताया क्यों है सभी पार्टियों से अलग?