Fashion

Bhindranwale poster in HRTC bus in Punjab Himachal cm Sukhvinder Singh Sukhu in assembly ANN


Himachal-Punajb Politics: पंजाब में हिमाचल प्रदेश की HRTC बसों में भिंडरावाले के पोस्टर और पथराव का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है. पथराव का यह मामला विधानसभा में उठाया गया. विपक्ष ने मामले को गंभीरता से लेने की कही. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है, जिस पर पंजाब में HRTC बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा मिला है. इस डीजीपी स्तर की वार्ता होगी. होशियारपुर के दस रूट पर HRTC बसों के संचालन पर रोक लगाई गई है.

 हिमाचल प्रदेश प्रदेश सरकार ने होशियारपुर बॉर्डर पर दस बस रूटों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है. बुधवार को मामला विधानसभा सदन में भी उठा. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही और मुख्यमंत्री से पंजाब सरकार से बात करने को कहा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दोनों राज्यों के बीच सौहार्द बना रहे.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और हिमाचल प्रदेश में पंजाब के कुछ लोग आकर शांति खराब कर रहे और कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं ऐसे में सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. पूर्व सरकार के समय में भी धर्मशाला में खालिस्तानी नारे लिखे गए थे और झंडे लगाए गए थे जिस पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई की. पंजाब से लोगों को उठाया और जेल में डाला. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पंजाब के सीएम से बात करें और मामले को शांत करवाए.

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि उनकी पंजाब मुख्यमंत्री से बात हुई है. हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में सुरक्षा मिलेगी. मुख्यमंत्री पंजाब ने सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है.

बता दें कि आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाला पोस्टर विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस पर पंजाब के मोहाली में हमला हुआ है. इस मुद्दे पर सियासी हलचल का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: ‘कार्यक्रम में शामिल होने आया लेकिन मुझे…’, इंदौर पहुंचकर भी Ger का हिस्सा क्यों नहीं बने सीएम मोहन यादव?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *