Fashion

Bhimrao Ambedkar University foundation day CM Yogi says Youth have vision government will provide capital ann | भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर सीएम योगी बोले


UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “बाबा साहब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और समानता का प्रतीक है. आज का दिन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का दिन है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि “बाबा साहब का कथन, ‘मेरी पहचान आदि से अंत तक एक भारतीय के रूप में होनी चाहिए’, आज भी हमें मार्गदर्शन देता है. उनका जीवन हमें बताता है कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज परिवर्तन संभव है.” उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को उनके व्यवसाय, शोध और उद्यमशीलता के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

क्या बोले सीएम योगी
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत अविश्वास का शिकार था, लेकिन अब यह आत्मनिर्भरता और विकास की नई गाथा लिख रहा है. सीएम योगी ने विदेशी प्रभाव को प्राथमिकता देने के दुष्परिणामों पर चिंता जताई और कहा कि हमने मैकाले की बात मानी लेकिन अपने संतों और शिक्षाविदों को भुला दिया. इसका खामियाजा हमारी पीढ़ियों ने उठाया. बाबा साहब और फुले दंपत्ति के शिक्षा आंदोलनों को अगर समय पर पहचाना गया होता तो हम और आगे होते.

मुख्यमंत्री ने 2019 के कुंभ और 2025 के महाकुंभ को उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान का प्रतीक बताया. 66 करोड़ श्रद्धालुओं और 100 से अधिक देशों की सहभागिता ने भेदभाव की धारणा को खत्म किया है. स्वच्छता, पुलिस व्यवहार और संस्कृति के समन्वय ने आयोजन को अद्वितीय बनाया. सीएम योगी ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि 77 उत्पादों को GI टैग मिला है, जिससे स्थानीयता को वैश्विक विस्तार मिला है. 

अपना दल (एस) ने शुरू किया सदस्यता अभियान, अनुप्रिया पटेल बोलीं- ‘कोई भी आपराधिक…’

युवाओं के लिए क्या कहा
सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि अब चीन की जगह भारत के उत्पादों की मांग बढ़ी है. सरकार पूंजी देगी, आपके पास विजन है. वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार होइए. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत एक लाख युवाओं को हर साल बिना गारंटी और ब्याज रहित ऋण देने की योजना पर भी प्रकाश डाला.

सीएम योगी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की NAAC A++ ग्रेड और NIRF में 33वें स्थान पर पहुंचने पर संतोष जताया और इसे टॉप 10 में लाने का लक्ष्य दिया. 14वीं सदी में ऑक्सफोर्ड की लाइब्रेरी में 6 पुस्तकें थीं, आज आपके पास हजारों हैं. क्या हम शीर्ष 10 में नहीं आ सकते? उन्होंने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को भारतीयता की शक्ति बताया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *