Fashion

Bhilwara road accident Hindu youth death Muslim community did not take out Tajiya Juloos ann | हिंदू लड़के की मौत के बाद मुस्लिम समाज ने नहीं निकाला ताजिया, कहा


Bhilwara Road Accident: पूरा देश जहां हिंदू मुस्लिम समुदाय में बांटकर धर्म में उलझ कर रह गया है, वहीं भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा गांव है जहां इंसानियत और हिंदू मुस्लिम भाई चारे का परिचय देखने को मिला. कस्बे में एक हिंदू युवक की मौत हो जाने से बीती रात्रि से ही ताजिया नहीं निकला, उसे मस्जिद में ही रखा हुआ है.

हुआ यू की भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना सर्कल के खातन खेड़ी में सुरेश कुमार जाट समाज के युवक की शाहपुरा तिराये के पास एक वाहन द्वारा टक्कर मार देने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इसके चलते कस्बे के मुस्लिम समुदाय ने सदैव के ताजिया नहीं निकाला.

अंतिम संस्कार के बाद ही निकलेगा ताजिया
ताजिया को मस्जिद में ही रखा, गांव के शरीफ मोहम्मद ने बताया की कस्बे में एक नवयुवक की मौत हो जाने के कारण उनके दुख दर्द में शामिल होने के लिए हमने ताजिया नहीं निकाला है. पूरा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू समाज के लोगों के साथ मांडल उप राजकीय चिकित्सालय पहुंचा है और सुरेश जाट के अंतिम संस्कार के बाद ही मुस्लिम समुदाय ताजिया निकलेगा. 

भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: भरतपुर में इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिया, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *