Bhilwara Bijayanagar minor blackmail case trap on social media making photo videos ann
Bijainagar Blackmail Case: भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित विजयनगर में नाबालिग लड़कियों को सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्रेम जाल में फंसाकर फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. इस मामले में समुदाय विशेष के एक गिरोह के 8-10 युवकों द्वारा विजयनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 5-6 लड़कियों को ब्लैकमेल किया जा रहा था .
11 लोगों को लिया था हिरासत में
विजयनगर थाने में 3 लड़कियों के 15 फरवरी 2025 को परिजनों द्वारा एक साथ मामला दर्ज करवाया गया हैं. वहीं दो नाबालिग लड़कियों के परिजनों द्वारा भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 11 लोगों को हिरासत में लिया था. जिनमें एक कैफे संचालक श्रवण भी शामिल है .
करीम और आशिक सात दिन के है रिमांड पर
मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 3 नाबालिग भी इस केस में आरोपी हैं. आरोपी श्रवण (कैफे संचालक), करीम और आशिक सात दिन के रिमांड पर है. वहीं लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को 5 दिन के रिमांड पर है. पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को भी मामले में गिरफ्तार किया है. जो की 5 दिन के रिमांड पर है. इनका रिमांड आज पूरा होने पर फ़ॉक्सो न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.
जेसीबी से की गई थी अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई
वही विजयनगर नगर पालिका ने गौरव पथ स्थित चिल आउट कैफे को 19 फरवरी को नोटिस दिया था. इसमें अगले 24 घंटे में कैफे के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा था. इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो गुरुवार (20 फरवरी) दोपहर 11 बजे जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई थी.
3 दिन में कागजात प्रस्तुत करने के दिए हैं निर्देश
विजयनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह ने विजय नगर निवासी पांच आरोपियों के परिजनों को अपने मकान के कागजात 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. चेतावनी दी कि अगर कागजात पेश नहीं किए गए तो उन्हें अवैध मानकर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जामा मस्जिद व कब्रिस्तान को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वही अरमान नामक आरोपी के घर के बाहर हो रहे अवैध निर्माण पर पालिका ने बुलडोजर चलवाया है.
ये भी पढ़ें: सिरोही में थानाधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद जांच