News

Bhartruhari Mahtab Resigned From Naveen Patnaik BJD May Join Lok Sabha Election Odisha Assembly Election


Bhartruhari Mahtab Resigned BJD: लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) को शुक्रवार (22 मार्च, 2024) को बड़ा झटका लगा. बीजेडी के  सांसद और संस्थापक सदस्यों में से एक भर्तृहरि महताब ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

भर्तृहरि महताब ने कहा कि बीजेडी ने पार्टी में काम करने का मौका नहीं मिला. कटक लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद रहे महताब ने कहा, ‘‘मैंने आज शाम चार बजे बीजद अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा भेज दिया है.’’

भर्तृहरि महताब ने क्या कहा? 
भर्तृहरि महताब ने आग बताया कि कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उन्हें बीजेडी में स्वतंत्र रूप से काम करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला.  महताब को संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2017 से 2020 तक लगातार चार वर्षों तक ‘संसद रत्न’ से सम्मानित किया गया था.

भर्तृहरि महताब किस पार्टी में सामिल हो सकते हैं?
इस बीच राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि भर्तृहरि महताब में बीजेपी में शामिल हो सकते है. ऐसा कयास इस कारण लगाए जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी ऐलान कर चुकी है कि बीजेडी से गठबंधन नहीं होगा.

बीजेपी ने क्या कहा?
ओडिशा बीजेपी के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए बीजेपी इस बार लोकसभा की सभी 21 और विधानसभा की सभी 147 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी.’’

ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *