Bharatpur Vishvendra Singh Family Dispute Hearing decision will come on June 12 ann
Vishvendra Singh Family Dispute: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं भरतपुर जिले के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह के घरेलू विवाद को लेकर आज SDM कोर्ट में तारीख थी. आज जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने भरतपुर पहुंचकर जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. SDM के प्रभारी सचिव की मीटिंग में बिजी होने के कारण पूर्व मंत्री एवं राजपरिवार के घरेलू विवाद को लेकर की गई अपील की सुनवाई नहीं हो सकी. प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक के बाद एसडीएम ने अगली तारीख 12 जून की दी है.
गौरतलब है की पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने भरण पोषण की अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में याचिका लगाई थी. पिछली तारीख 24 मई थी लेकिन उस दिन एसडीएम ने फाइल को पढ़ने के लिए दो चार दिन का समय लिया था और आज की 28 तारीख को फैसला सुनाने को कहा था.
बना हुआ है हाई प्रोफाइल मामला
एसडीएम कोर्ट में आज इस पर सुनवाई होनी थी कि पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा दायर की गई अपील SDM कोर्ट में सुनवाई लायक है या नहीं. इस पर फैसला होना है. अब एसडीएम ने 12 जून की तारीख दी है. भरतपुर राजपरिवार का आपसी विवाद भरतपुर में हाई प्रोफाइल मामला बना हुआ है. चरों तरफ लोगों की निगाह इसी मामले पर निगाह लगी रहती है.
सुनवाई के लिए दी 12 जून की तारीख
दरअसल आज जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी भरतपुर आई थी. जिन्होंने सभी विभागों की बैठक ली थी. जिसमें भरतपुर जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे. जिला प्रभारी की मीटिंग में SDM रवि कुमार भी मौजूद रहे. जिसके कारण वह SDM कोर्ट नहीं पहुंच पाए. करीब 3 बजे SDM रवि कुमार मीटिंग से फ्री होकर अपने कार्यालय पर पहुंचे और, इस मामले पर सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख दी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 25 सीटों की वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, क्या है रविंद्र सिंह भाटी और कैलाश चौधरी की सीट का हाल?