Bharatpur Sub Inspector Taking Bribe Of Twenty Thousand Rupees From Beekeeper ACB Team Caught Him Red Handed Ann
Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में आज धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर राम अवतार बैरवा भरतपुर जिले के लखनपुर थाने में तैनात है. वो एक मधुमक्खी पालक से रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव मई के रहने वाले देवो सिंह ने धौलपुर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि वो मधुमक्खी पालन का काम करते है और एक व्यक्ति को उन्होंने कुछ समय पहले चार लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन वह उधार रुपयों को वापस नहीं कर रहा है.
देवो सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपनी उधारी के रुपये वापस लेने के लिए थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा से शिकायत की, जिस पर बैरवा ने उधारी के रुपये दिलाने की एवज में उनसे 10,000 रुपये की रिश्वत और करीब चार किलो शहद पहले ही ले लिया था. उसके बाद भी थाना प्रभारी उन पर 20,000 रुपये और देने के लिए दबाव डाल रहा था. वहीं पीड़ित देवो द्वारा धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराने के बाद आज एसीबी के डीएसपी सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ लखनपुर थाने पहुंचे. इसके बाद जब पीड़ित से थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.
क्या कहना है एसीबी अधिकारी का
इस मामले की जानकारी देते हुए धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई थी. उन्होंने कहा था कि उनके काम को करने के लिए थाना प्रभारी 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जोकी 20 हजार देने पर सहमत हो गया है, जिसपर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई और थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा को 20 हजार रुपये लेते हुए रेंज हाथ पकड़ा गया.