Bharatpur son attacked his mother with an axe over money dispute in Rajasthan ANN |
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में पैसे के विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से ताबतोड़ हमला कर दिया. घायल महिला को अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. घायल महिला का इलाज जयपुर में चल रहा है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मां को घायल करने वाला आरोपी बेटा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे सन्नी (22) का अपनी मां रूप कुंवर (40) से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. रूप कुंवर अपने बड़े बेटे सन्नी को हर महीने खर्च के लिए 10 हजार रुपये देती थी. सन्नी चाहता था कि रूप कुंवर उसे 10 हजार रुपये से ज्यादा रुपये दे. जिसको लेकर कई दिनों से रूप कुंवर और सन्नी का झगड़ा चल रहा था.
विगत देर शाम करीब 8 बजकर 30 मिनट पर रूप कुंवर किचन में खाना बना रही थी. इसी समय सन्नी घर आया और अपनी कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर किचन में जाकर अपनी मां पर ताड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के दौरान घर में और भी सदस्य थे. तभी वह रूप कुंवर के चिल्लाने की आवाज सुनकर किचन में पहुंचे. उन्होंने रूप कुंवर को बचाया.
सन्नी कुल्हाड़ी लेकर घर फरार हो गया. घटना के करीब 10 मिनट बाद रूप कुंवर का छोटा बेटा अवनीत घर पहुंचा. वह अपनी मां को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा. जहां से रूप कुंवर को जयपुर रेफर कर दिया गया. सन्नी के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ पंकज यादव और मथुरा गेट थाने के जाब्ता मौके पर पहुंचा. घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था. घटना से सभी लोग सहमे हुए थे. घटना को लेकर परिजन और पड़ौसी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थे.
पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया. घर जरूरी सबूत जुटाए गए. आरोपी बेटा कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक सन्नी का कुछ पता नहीं लग पाया है. सन्नी 5 दिन पहले ही नई कुल्हाड़ी लेकर आया था.
क्या कहना है पुलिस का
सीओ पंकज यादव ने बताया कि मथुरा गेट थाना इलाके के ठाकुर मोहल्ले से एक सूचना मिली थी की एक लड़का जिसका नाम सन्नी है. उसने अपनी मां रूप कुंवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. मौके पर पहुंचकर देखा तो पूरे घर में खून बिखरा हुआ है. महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है. यह घटना रात को लगभग 8 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने बीजेपी पर लगाए दलित विरोधी होने का आरोप, पीएम मोदी से पूछे ये सवाल