Bharatpur Police Arrested Three Hardcore Criminals Of Mahakal Ganga 005 Ann
Bharatpur Crime News: भरतपुर पुलिस ने महाकाल गैंग 005 (Mahakal Gang 005) के सरगना और दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी डकैती, लूट और मारपीट के मामले में वांछित थे. उनके खिलाफ 12 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. भरतपुर जिले की सेवर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार किए गए सरगना के ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक ने 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
24 वर्षीय राजेश गुर्जर उर्फ लल्लू शूटर महाकाल गैंग 005 का सरगना हार्डकोर अपराधी है जो डकैती, लूटपाट, अवैध वसूली मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देता था. ये युवकों को अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करवा कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेलता था. वलल्लू शूटर आम जनता से अवैध वसूली करता था. यह हार्डकोर अपराधी फरार चल रहा था. पुलिस ने लल्लू शूटर के साथ गैंग के दो बदमाश मंगल शर्मा और नारायण ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके कब्जे से 2 अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है
पुलिस ने इस हार्डकोर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था. उसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि हार्डकोर अपराधी राजेश गुर्जर अपने गैंग के दो सदस्यों के साथ हथियारों से लैस होकर सेवर थाना इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. सेवर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गैंग का मुखिया हार्डकोर अपराधी राजेश गुर्जर रुदावल थाना इलाके के गांव हर नगर का रहने वाला है जिसने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए अपनी गैंग बना ली थी. राजेश गुर्जर युवाओं को गैंग में शामिल होने के लिए आकर्षित करता था . भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.