Fashion

Bharatpur Lok Sabha Elections 2024 meeting of Jat community campaign defeat BJP elections ANN


Bharatpur Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित है. भरतपुर लोकसभा सीट पर दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिये है. राजस्थान के भरतपुर जिले में जाट समाज ने बीजेपी को हराने का ऐलान कर दिया है. भरतपुर – धौलपुर के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलने पर आरक्षण के नाम पर धोखा मिलने का आरोप लगाते हुए भरतपुर, धौलपुर जिलों के जाट समाज ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मोर्चा खोल दिया है. 

आज भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई जिसमें जाट समाज के पंच पटेलों ने निर्णय लिया कि आरक्षण के नाम पर बीजेपी सरकार ने जाट समाज को धोखा दिया है इसलिए अब वोट की चोट से बीजेपी को सबक सिखाना है और बीजेपी को भरतपुर लोकसभा सीट पर चुनाव हराने के लिए जाट समाज बुधवार से पूरे जिले में अभियान शुरू करेगा. 

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जाट समाज के गांव –  गांव और घर –  घर  जाकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर कसम दिलाई जाएगी और बताया जाएगा की बीजेपी ने भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज के साथ धोखा किया है  इसलिए बीजेपी को हराने के लिए वोट करें . 

जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने किया पोस्टर का विमोचन 
जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आज एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया है. संघर्ष समिति ने लगभग 50,000 बड़े पोस्टर प्रिंट कराए गए हैं जिसमें लिखा है कि आरक्षण के नाम पर जाटों को बीजेपी से मिला है धोखा और इस बार वोट की चोट से बीजेपी को हराना है.

भरतपुर जिले से दो जाट बीजेपी विधायक हैं जिनको मंत्री नहीं बनाया गया, राजस्थान में तबादलों के नाम पर जाट अधिकारियों को बीजेपी सरकार निशाना बना रही है, हरियाणा में जाटों पर बीजेपी सरकार ने गोलियां बरसाई, किसानों पर बीजेपी सरकार में अत्याचार हो रहा है . 

आरक्षण नहीं मिला तो…
गौरतलाप है कि भरतपुर – धौलपुर जिलों के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण की मांग के लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान  में जाट समाज केलोगों द्वारा 40 दिनों तक महापड़ाव कर आंदोलन किया गया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की कमेटी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया था.  

अब आदर्श आचार संहिता लग गई लेकिन आरक्षण का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है इसलिए जाट समाज ने जो कसम खाई है कि आरक्षण नहीं मिला तो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए अभियान चलाएंगे. भरतपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा लगभग  5 लाख जाट मतदाता है.

क्या कहना है संघर्ष समिति के संयोजक का 
भरतपुर – धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने बताया कि आज पूरी लोकसभा सीट के जाट समाज के पंच पटेलों की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि केंद्र में भरतपुर – धौलपुर के जाट समाज को ओबीसी के आरक्षण की मांग को लेकर हमने 40 दिनों तक आंदोलन किया था मगर सरकार ने आरक्षण के नाम पर जाट समाज को धोखा दिया है.

भरतपुर लोकसभा की सभी आठ विधानसभा सीटों से जाट समाज के पंच पटेलों के साथ ही अन्य जातियों के पंच पटेलों को भी बुलाया गया है . जाट समाज हर गांव और हर घर तक अभियान चलाएगा जिसमें लोगों को कसम दिलाई जाएगी कि बीजेपी को वोट की चोट हराने के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कांग्रेस नेता आमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में बाजार बंद, प्रदेश महासचिव पर दर्ज हैं 18 केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *