Bharatpur Crime Miscreants Shot Bullion Businessman For Refusing To Give Safe Key Shopkeepers Caught One Ann
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर में आये दिन लूट हत्या और फायरिंग की वारदात हो रही है. सोमवार (28 अगस्त) को भरतपुर के मुख्य बाजार में शहर कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर, 4 बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान में घुस कर लूटपाट करने की कोशिश की. सर्राफा व्यवसायी द्वारा लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने जांघ में गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुन कर आसापास के लोग पीड़ित व्यापारी की दुकान के पास इकट्ठा हो गए और मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया.
दरअसल, भरतपुर कोतवाली से 100 मीटर की दूरी सर्राफा व्यवसायी अजय कुमार की दुकान है. सोमवार (28 अगस्त) को हथियारों से लैस 4 बदमाश उनकी दुकान में घुस हो गए और उनसे जोरजबरदस्ती करते हुए तिजोरी की चाभी मांगने लगे. व्यापारी ने जब चाभी देने में आनाकानी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनके जांघ पर गली लग गई. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गये और भाग रहे चारों बदमाशों में से एक को दबोच लिया. पकड़े गये बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
नाराज व्यापारियों ने पुलिस पर लगाये ये आरोप
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस वारदात से नाराज होकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज व्यापारियों पुलिस पर आरोप लगाया है कि, आए दिन लूटपाट और हत्या हो रही है मगर पुलिस का डर अपराधियों में खत्म हो गया है.
क्या कहना है पुलिस का?
शहर कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया, ‘एक ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट और फायरिंग करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.’ उन्होंने बताया कि, ‘घायल ज्वैलर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’
ये भी पढ़ें: Rajasthan: धूरी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, सफर करने से पहले जानें टाइम टेबल-ट्रेन लिस्ट