Bharat Jodo Nyay Yatra In Kanpur Dehat On 21 February Madauli Incident Victim Will Meet Rahul Gandhi ANN
Bharat Jodo Nyay Yatra: 16 फरवरी से यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है. कानपुर महानगर से होते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला 21 फरवरी को कानपुर देहात पहुंचेगा. मड़ौली कांड का पीड़ित परिवार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर सरकार से इंसाफ की मांग करेगा. 13 फरवरी 2023 को कानपुर देहात के मड़ौली कांड ने सरकार को हिला दिया था. पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से मां बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.
राहुल गांधी से मड़ौली कांड पीड़ित की होगी मुलाकात
इंसाफ की उम्मीद में पीड़ित परिवार अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा बनेगा. पीड़ित परिवार मां बेटी की जलने से मौत मामले में सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार मानता है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वीडियो कॉलिंग के जरिए पीडित को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया था. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक साल बीत जाने के बाद भी न्याय कोसों दूर नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में पीड़ित शिवम दीक्षित ने कानपुर देहात आ रहे राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा.
21 फरवरी को कानपुर देहात में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बताया जा रहा है कि मड़ौली कांड पीड़ित शिवम दीक्षित का नाम फाइनल हो चुका है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राहुल गांधी से मुलाकातियों की सूची में मड़ौली कांड पीड़ित का भी नाम शामिल किया है. मुलाकात सियासी समीकरण बिगाड़ने के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है. कांग्रेस को एक बार फिर से प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिल जायेगा. राहुल गांधी पीड़ित परिवार के साथ हुई नाइंसाफी का मुद्दा उठा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि भाई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं.