Bhai Dooj in Meerut District Jail Officials fulfilled Duty Being Brothers Female Prisoners ANN
Meerut News Today: पूरे देश में आज यानी रविवार (3 नवंबर) को भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनें अपने भाईयों का तिलक कर उनके लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती हैं. इस बार मेरठ जिला कारागार प्रशासन ने कई बहनों की भैया दूज को खास बनाने के लिए विशेष इंतजाम किया.
मेरठ जेल में आज सबसे खास बात ये भी रही कि जिन महिला कैदियों के भाई नहीं पहुंचे या जिनके भाई नहीं थे, उनके सामने खुद जेल अधिकारी भाई बनकर टीका करवाने के लिए खड़े हो गए. जिससे उनकी खुशी दो गुनी हो गई और जेल अधिकारी ने भाईयों की कमी को बखूबी पूरा किया.
मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में आज बहने अपने कैदी भाइयों से मिलने पहुंचीं. बहनों ने कैदियों को तिलक करके मिठाई खिलाकर भाई दूज का उत्सव मनाया. इस अवसर पर जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़े इंताजम किए.
भाई दूज पर जेल में खास इंतजाम
आम तौर पर रविवार को जेल में कैदियों से मिलने नहीं दिया जाता है. हालांकि आज रविवार को होने के बावजूद जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने आई बहनों के लिए खास इंतजाम किया था.
बहनों से मिलकर कैदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बहनों में भी भाई से मिलने को लेकर उत्साह देखा गया. कई बहनों की अपने कैदी भाई को देख उनकी आंखें डबडबा गईं, जो भाईयों से मिलने के बाद भी थमते हुए नजर नहीं आए.
इस मौके पर बहनों ने भाइयों का तिलक किया और उन्हें मिठाई खिलाकर हाल-चाल पूछा. जेल प्रशासन ने इस विशेष अवसर पर तिलक का सामान और मिठाइयों का इंतजाम किया है, साथ ही छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है.
महिला कैदियों के भाई बने अधिकारी
इस आनंदमयी माहौल के बीच एक दृश्य ऐसा भी था जो काफी भावुक था. भाई दूज पर जेल में बंद महिला कैदियों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए, जिनके भाई नहीं पहुंच पाए.
जेल अधिकारियों ने इन महिला बंदियों का भाई बनकर उनसे तिलक करवाया और उनके दुख-सुख को साझा किया. इस दौरान महिला बंदियों की आंखें भर आईं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: बागपत: कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर बड़ी कार्रवाई, अजय राय ने पद हटाया, मांगा जवाब