Fashion

Bhagwant Mann reaction on Arvind Kejriwal Arrest ED claim of evidence Ahead Lok Sabha elections ann


Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दिया है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सीएम मान से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया अब चुनाव और पार्टी का क्या होगा. इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्लान पहले से था कि विपक्ष के सभी नेताओं को अंदर कर दो उन्हें एजेंसी से डराओ. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक संस्था है.

केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ़्तार कर लोगे. मेरी जो ज़िम्मेदारी है मैं उस ज़िम्मेदारी को निभाऊंगा. पार्टी भी चलेगी और सरकार भी चलेगी इसमें कोई संदेह की बात नहीं है.

ईडी की सबूतों का दावा करने पर भी बोले सीएम मान
वही सीएम मान से पूछा गया कि ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके पास काफी सबूत है और आप कह रहे केजरीवाल निर्दोष है कैसे. इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी के ख़िलाफ कभी कोई मनी ट्रैल नही निकाली है, ED ने बीजेपी के खिलाफ कोई छापा नहीं मारा है. 8 हज़ार करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड मिले हैं. पहले छापा फिर बॉन्ड. यह डराने की राजनीति है. बड़ी-बड़ी कंपनियां, चीन की कंपनी तक ने बॉन्ड दिया है. हमारे यहां से एक रूपया अभी तक ईडी को नहीं मिला है.

मुख्यमंत्री जेल से कैसे सरकार चलाएंगे?
पंजाब के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चलायेंगे? या किसी और नेता को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है. इसपर सीएम मान ने कहा कि ऐसा किसी कानून में लिखा नहीं है कि अगर आप सिटिंग मुख्यमंत्री को आरोप लगाकर ले जाते है तो वह मुख्यमंत्री नहीं रह सकता. बिल्कुल सरकार चलेगी, जेल से चलेगी. चार जून को जब चुनाव के रिजल्ट आएंगे तो आम आदमी पार्टी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

केजरीवाल के अलावा कौन चेहरा है चुनाव में?
वहीं सीएम मान से सवाल किया गया कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी के पास बड़ा चेहरा कौन है. इसपर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोग हमारा चेहरा है लोगों के पास जाएंगे उनको बताएंगे. चेहरा कौन बनाता है चेहरा पब्लिक बनाती है. लोग जब चाहें किसी भी व्यक्ति को अर्श पर फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचा सकते है.

यह भी पढ़ें: जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यालय स्थापित करने के लिए अदालत से अनुमति मांगेंगे: CM भगवंत मान

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *