Fashion

Bhagwant Mann Punjab CM on BJP For opposition Voice Oppressed Arvind Kejriwal After AAP Upvas Diwas Amid Lok Sabha Elections


Punjab CM Bhagwant Mann on BJP: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. पंजाब के नवांशहर में खटकर कलां गांव में आम आदमी पार्टी के ‘उपवास दिवस’ पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि देश का संविधान आज खतरे में है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं को पकड़कर ये जेल में डाल रहे हैं क्योंकि इन्हें डर सता रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ”संविधान आज खतरे में है. वे (बीजेपी) जिसे चाहें जेल में डाल देते हैं, विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. अगर उन्हें खुद पर भरोसा है तो वे विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे क्यों डाल रहे हैं? वे डरे हुए हैं कि आने वाले समय में AAP उनके लिए चुनौती बनेगी.

पंजाब सीएम भगवंत मान का बीजेपी पर हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने आगे कहा, ”यह राजनीतिक ताकत दिखाने का नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ संदेश देने का समय है. आज हम भगत सिंह के गांव में हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई, वह आजादी खतरे में है. बीआर अंबेडकर ने हमें संविधान दिया, और वह संविधान ख़तरे में है.” 

बीजेपी को आम आदमी पार्टी से डर- भगवंत मान

पंजाब सीएम भगवंत मान ने ये भी कहा कि अगर इन्हें मोदी लहर पर इतना ही भरोसा है तो विपक्ष के नेताओं को पकड़कर जेल में क्यों अंदर कर देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गवर्नर काम करने नहीं देते. चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल को अंदर कर दिया. क्योंकि इन्हें आम आदमी पार्टी से डर है. यही पार्टी है जिनके लिए आने वाले दिनों में खतरा बन सकती है. आम आदमी पार्टी सच्चाई और पारदर्शिता की राजनीति करती है. इस डर की वजह से ये सारी चीजें कर रहे हैं. 

इलेक्शन में लोग तड़ी पार भी कर देते हैं-भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. तमिलनाडु से शुरु हो जाइए. केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में तो ये विपक्ष को परेशान कर ही रहे हैं. हमें भी परेशान किया जा रहा है. हमने 31 मार्च को सारे विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा किया, जिसके बाद इनका डर और बढ़ गया है. ये बोल रहे हैं 370 पार तो कभी बोलते हैं 400 पार. ऐसे कुछ पार नहीं होता है. अगर ये ऐसे काम करेंगे न तो इलेक्शन में लोग तड़ी पार भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अमृतसर में BJP प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *