News

Bhagwant Maan Got Congress Support MP Manish Tiwari said Punjab CM is Right why American Flight land only in Amritsar not Delhi


Bhagwant Mann Got Congress Support: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को सैन्य विमान में भरकर भारत लाया जा रहा है, लेकिन खास बात ये है कि यूएस से अप्रवासियों को लेकर आ रही उड़ानें दिल्ली नहीं बल्कि पंजाब में लैंड हो रही हैं. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल खड़े किए. इस मुद्दे पर भगवंत मान को कांग्रेस का साथ मिल गया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी शनिवार (15 फरवरी, 2025) को चंडीगढ़ में सवाल करते हुए कहा कि ये प्लेन पंजाब में क्यों लैंड हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम बिल्कुल सही कह रहे हैं.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? क्या आप यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध अप्रवासी पंजाब से है? पंजाब के सीएम इस मामले में बिल्कुल सही हैं. उसमें गुजरात और हरियाणा के लोग थे. आप इस विमान को दिल्ली या कहीं और उतार सकते थे. हर बार अमृतसर में ही क्यों?”

‘पंजाब आसानी से बर्दाश्त नहीं करता अपमान’

केंद्र पर हमलावर होते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, “दिल्ली यह नहीं समझती कि पंजाब अपमान को आसानी से बर्दाश्त नहीं करता और जब दिल्ली पंजाब को अपमानित करने की कोशिश करती है तो उसे हमेशा इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.”

क्या बोले थे भगवंत मान?

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लाने वाली उड़ानों को अमृतसर लैंड कराने को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी. सीएम मान ने सवाल करते हुए कहा था कि क्या ये पंजाब को जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जब पीएम मोदी और ट्रंप मिल रहे थे तो अमेरिकी अधिकारी हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे. क्या ये डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी को दिया हुई एक गिफ्ट है. 

पंजाब सीएम ने ये भी सवाल किया था कि 5 फरवरी को अमृतसर लैंड की गई फ्लाइट में ज्यादातर लोग गुजरात से थे फिर उसे अहमदाबाद क्यों लैंड नहीं कराया गया.  

यह भी पढ़ें- US Army: अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, ट्रंप के फरमान पर लगाई मुहर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *