Betul school bus accident many students injured in Madhya Pradesh
Betul School Bus Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार (24 जनवरी) को स्कूल बस पलटने से हादसा हो गया. इस घटना में 30 छात्र घायल हो गए जबकि आठ बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये दुर्घटना निम्नवाडा गांव के पास की बताई जा रही है, जहां घटना प्रगति हाई स्कूल साईंखेड़ा की स्कूल बस रास्ते में पलट गई. मौके पर बोरदेही, आमला, मुलताई की एंबुलेंस पहुंची हैं और एक्सीडेंट में घायल बच्चों को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.