Sports

Best Wishes To All My Family Members Of The Country: PM Modis Message On Holi – देश के मेरे सभी परिवारजनों को शुभकामनाएं : पीएम मोदी ने होली पर दिया संदेश



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं. स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए.”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने होली पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. बिरला ने अपने संदेश में कहा है कि, “सम्पूर्ण देश के मेरे परिवार जनो, आप सभी को होली की राम-राम. उन्होंने संदेश में कहा- “होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है. यह त्योहार समाज के सभी लोगों को साथ लाकर एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. होली हमें सिखाती है कि बुराइयों का सदा नाश होता है और अच्छाई हमेशा आगे बढ़ती है. हम भी इसी भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ें.”

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ”प्रिय परिवार जनो, इसी साल भगवान श्री राम लला अयोध्या धाम में अपने भव्य और नव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, इसलिए भी यह होली हम सबके लिए विशेष है. यह त्योहार सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए, यही भगवान श्री राम से मेरी प्रार्थना है.”

बिरला ने कहा कि, ”इस अवसर पर एक अपील मैं आप सबसे करना चाहता हूं कि हम जब त्योहार की खरीददारी करें, तो अपने लोकल दुकानदारों, रेहड़ी-ठेला लगाने वाले लोगों से करें, ताकि सब मिलकर त्योहार मना पाएं. इसी संदेश के साथ आप सबको एक बार फिर होली की राम राम.”

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने होली पर्व पर अपने लोकसभा क्षेत्र कोटा में एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. उन्होंने एक्स पर लिखा-   ”राधे-राधे… संसदीय क्षेत्र कोटा में आयोजित बृज फागोत्सव एवं विराट नगर संकीर्तन परिक्रमा में सम्मिलित होकर आलौकिक अनुभूति हुई. ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रभु  प्रेम में रमे भक्तों के साथ श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंग कर दिव्यता को हृदय में महसूस किया.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम विष्णु देव साय ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि, “मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आज, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक होली मिलन कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं. कल मैं होली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव में रहूंगा.”

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर होली का जश्न मनाया गया. उन्होंने कहा कि, “होली के इस शुभ अवसर पर प्रदेश के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. होली का त्योहार पूरी उमंग और खुशी के साथ मनाया जाता है…यह एक अद्भुत त्योहार है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *