Best Modak Recipe Ganesh Chaturthi | Modak Banane Ki Vidhi – गणेश चतुर्थी के दिन घर पर बनाएं मोदक, झटपट तैयार हो जाएगा प्रसाद, बाजार की मिठाई भी है फेल

Modak Recipe: इन आसान तरीकों से अब घर में बनाएं मोदक.
खास बातें
- गणेश चतुर्थी हर साल धूमधाम से मनाया है.
- मिठाई के बिना कोई भी त्योहार अधूरा होता है.
- इस बार घर पर तैयार करें गणपति की पसंदीदा मोदक का प्रसाद.
Modak Recipe: गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का त्योहार बस कुछ दिनों में आने ही वाला है, जिसका इंतजार लंबे समय से हर भारतीय को होता है. 18 सितंबर 2023, सोमवार से गणेश चतुर्थी की शुरूआत होगी जो पूरे 10 दिन यानी 28 सितंबर, गुरुवार तक मनाई जाएगी. कहते हैं बिना गणेश भगवान की पूजा किए कोई पूजा अर्चना शुरू नहीं होती. ऐसे में अगर भोग में गणपति बप्पा की पंसदीदा मोदक (modak) ना हो तो पूजा की थाल अधूरी मानी जाएगी. तो बाजार की मिठाईयों को कहिए अलविदा और इस बार घर में बने स्पेशल मोदक (modak recipe) से लगाइए बप्पा को भोग. जानिए क्या है मोदक बनाने की आसान रेसिपी.
यह व्रत हर महीने में 2 बार आता है, जानें इस दिन की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
मोदक बनाने की ये है परफेक्ट रेसिपी | Perfect Recipe For Making Modak
मोदक की स्टफिंग इस तरह बनाएं
- सबसे पहले आप एक पैन को गर्म करके उसमें देसी घी डालें. उसके बाद प्रसाद के अनुसार कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर उसे 2 से 3 मिनट तक भूनें.
- जब नारियल अच्छे से भून जाएं तो उसमें गुड़ के छोटे- छोटे टुकड़ों को डालकर लगभग 5 मिनट तक मिलाएं. ध्यान रखें गुड़ की मात्रा नारियल से आधी होनी चाहिए.
- उसके बाद 2 से 3 खोया पेड़े और स्वाद के लिए आधा आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर उसे अच्छे से मिला लें और गैस बंद कर दें. आपकी स्टफिंग तैयार है.

मोदक बनाने की रेसिपी
- रेसिपी बनाने के लिए आप एक गहरे पैन में 1 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर गरम करें.
- उसके बाद पानी में 1 चम्मच घी डालें और फिर 1 कप चावल के आटे के साथ 1 चुटकी नमक को उबलते पानी में डाल दें.
- अब इस मिश्रण को इतना पकाएं की ये आधा हो जाए. इसके बाद गैस को बंद कर दें. मिश्रण को एक थाली में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दें और फिर आटे की तरह गूंथे.
- अब आप इसकी छोटी छोटी लोइयां बनाते हुए हल्के हाथों से दवाएं. इसके बीच में तैयार की गई स्टफिंग को डाल दें और फूल की शेप देते हुए चारों ओर से बंद कर दें. और इस तरह से मोदक बप्पा पर चढ़ने के लिए तैयार है. (प्रस्तुति – रौशनी सिंह)

Photo Credit: unsplash
यह भी पढ़ें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)