News

Bengaluru techie tries to set himself on fire outside near governor house alleges wife harassment | बेंगलुरु गवर्नर हाउस के नजदीक बड़ा ड्रामा; पत्नी से परेशान इंजीनियर ने खुद को जलाने की कोशिश की, कहा


Bengaluru Crime: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने रविवार (13 अप्रैल) दोपहर राजभवन के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की. पेशे से इंजीनियर इस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने से पहले खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था. हेब्बल निवासी और पेशे से इंजीनियर जुहैल अहमद को सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग लगाने से रोक लिया. पुलिस के अनुसार, अहमद ने राज्यपाल के आवास के बाहर फुटपाथ पर खड़े होकर खुद पर पेट्रोल डाला और कहा कि वह अपनी जान देने जा रहा है. आत्महत्या की कोशिश से पहले शख्स ने अधिकारियों से कहा, “मैं भी शिकायत दर्ज कराना चाहता था, लेकिन पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है. मेरे पास अपनी जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.” यह घटना राजभवन के पास फुटपाथ पर हुई, जहां अहमद ने खुद पर पेट्रोल डालकर अपनी जान देने की कोशिश की.

पुलिसकर्मियों ने बचाई शख्स की जान

घटनास्थल के पास तैनात सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर शख्स को आत्मदाह करने से रोक लिया. एक जांच अधिकारी ने बताया, “उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी और उसके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल उसके परिजन हमारे साथ हैं.”

ग्वालियर के शख्स ने भी लगाई थी मदद की गुहार

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा दिलाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. पत्नी से परेशान 38 वर्षीय इस व्यक्ति ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उसका दावा था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच सकती है इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए.

प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति ने कहा कि जिस तरह मेरठ की मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी, उसी तरह उसकी भी हत्या की जा सकती है. पीड़ित अमित कुमार सेन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक संदेश के साथ तख्ती पकड़ी हुई थी, जिसमें पत्नी को सजा देने की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें-

खाली पड़े मदरसा में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, किडनैप कर बनाया हवस का शिकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *