Sports

Bengaluru : Mobile Tower On Top Of Building Collapses, 11 People Escape Unhurt – इमारत की छत पर लगा मोबाइल टावर गिरा, बाल-बाल बचे 11 लोग



खास बातें

  • बेंगलुरु में एक इमारत के ऊपर लगा मोबाइल टावर ढह गया
  • डर से पास की इमारत में रहने वाले 11 लोग बाहर निकल आए
  • टावर खुले मैदान में गिरा और कोई अन्य इमारत नष्ट नहीं हुई

बेंगलुरु:

बेंगलुरु (Bengaluru) में आज तोड़फोड़ अभियान के दौरान एक इमारत के ऊपर लगा मोबाइल टावर (Mobile Tower) ढह गया. स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में टावर गिरने से पहले एक तरफ झुकता हुआ दिख रहा है. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि शहर के पार्वतीनगर उपनगर में एक इमारत के ऊपर स्थित टावर झुकना शुरू कर देता है, जबकि पास में एक और घर को ध्वस्त किया जा रहा था. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *