Bengaluru man dies on Saturday after his friends Challenge him to sit on box of firecrackers on diwali night ANN
Bengaluru: दीपावली की रात 31 अक्टूबर को बेंगलुरु के कोननकुंटे स्थित वीवर्स कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई. इस घटना में 32 साल के सबरी नाम के युवक की मौत हो गई. सबरी ने अपने दोस्तों की ओर से दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुए एक जलते हुए पटाखे पर बैठने का निर्णय लिया. इस चैलेंज को पूरा करने पर उसे एक ऑटो-रिक्शा देने का वादा किया गया था.
सबरी के इस खतरनाक कदम को उसके पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया. वीडियो में सबरी को एक कंटेनर जैसी वस्तु पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसमें पटाखा रखा गया था. पटाखे को उसके दोस्त नवीन ने जलाया. घटना के समय वहां करीब छह दोस्त मौजूद थे, जिनमें नवीन (26) भी शामिल था, जो खुद एक ऑटो-रिक्शा का मालिक है.
जीतने पर ऑटो-रिक्शा देने का किया था वादा
दक्षिण बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) लोकेश भर्मप्पा जगल सर ने बताया कि सभी दोस्त, जिनमें सबरी भी शामिल था, घटना के समय नशे की हालत में थे. जांच के दौरान पता चला कि सबरी, जो पेशे से मजदूर था, ने अपने दोस्त नवीन की चुनौती पर पटाखे पर बैठने का निर्णय लिया था. नवीन ने उसे यह कहते हुए उकसाया कि जीतने पर वह उसे अपना ऑटो-रिक्शा दे देगा.
दो दिन इलाज के बाद हुई मौत
इस खतरनाक स्टंट के दौरान सबरी के शरीर के निचले हिस्से में गंभीर जलन हो गई, जिसके बाद उसे विक्टोरिया अस्पताल के बर्न्स वार्ड में भर्ती कराया गया. दो दिन तक इलाज के बाद, शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया.
#Karnataka #Bengaluru: 32-yr-old Shabarish died after a box of #firecrackers burst under his butt in Konanakunte, South Bengaluru. His friends had promised to buy him an autorickshaw if he won the challenge of sitting on a box of bursting crackers. pic.twitter.com/kktwjYsJf5
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) November 4, 2024
छह दोस्तों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
कोंननकुंटे पुलिस ने इस घटना में करीब छह दोस्तों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसमें नवीन भी शामिल है. नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने सभी दोषियों को अदालत में पेश कर दिया है.
डीसीपी लोकेश ने कहा, “दीपावली की रात वीवर्स कॉलोनी में एक युवक ने अपने दोस्तों की चुनौती पर पटाखे के डिब्बे पर तब तक बैठने का फैसला किया जब तक पटाखा पूरी तरह से फट नहीं गया. इस खतरनाक प्रयास में उसे गंभीर चोटें आईं और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सभी दोस्तों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.”
यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में फटा लेवोटोबी ज्वालामुखी: 10 की गई जान, 4Km दूर तक धधकते लावा से मकानों को मोटा नुकसान!