bengaluru gangrape cm siddaramaiah asked no rape happen during bjp rule | बेंगलुरु गैंगरेप केस पर BJP ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा, सिद्धारमैया ने पूछा
Bengaluru Gangrape Case: बेंगलुरु गैंगरेप को लेकर बीजेपी सिद्दारमैया सरकार पर हमलावर है और गृहमंत्री जी परमेश्वर का इस्तीफा मांग रही है. इसको लेकर जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछा गया तो उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या बीजेपी के शासन के दौरान रेप नहीं हुए.
बेंगलुरु के केआर मार्केट में बीते रविवार की रात बस का इंतजार कर रही पीड़िता के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने बलात्कार किया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु के कमिश्नर बी. दयानंद ने मीडिया को बताया कि पीड़िता ने जबरन वसूली और यौन उत्पीड़न को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
बीजेपी ने मांगा था गृहमंत्री परमेश्वर का इस्तीफा
इस मामले में बीजेपी ने मंगलवार को गृह मंत्री जी. परमेश्वर का इस्तीफा मांगते हुए दावा किया था कि इस सरकार में लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. इसको लेकर जब बेलगावी पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से पूछा गया तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या बीजेपी के शासन के दौरान रेप नहीं हुए.
रेप जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए: सिद्धारमैया
बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि रेप जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए. समाज में असामाजिक तत्व ऐसी हरकतें करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
बीजेपी ने की सिद्धारमैया के बयान की निंदा
वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जवाब को गैर जिम्मेदाराना बताया. बीजेपी प्रवक्ता अश्वथ नारायण गौड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जी परमेश्वर ऐसे बयान दे रहे हैं, जोकि निंदनीय है. एक मुख्यमंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती है. यह अपराधियों को बढ़ावा देने जैसा है. हमारी पार्टी इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करती है.