News

Benefits Of Coconut Oil On Face Everyday Kapoor And Coconut Oil Benefits For Hair Camphor – नारियल तेल में मिलाकर चेहरे लगा लें ये सफेद चीज, इस एक्ट्रेस के जैसी हो जाएगी आपकी स्किन


नारियल तेल में मिलाकर चेहरे लगा लें ये सफेद चीज, इस एक्ट्रेस के जैसी हो जाएगी आपकी स्किन

Benefits of camphor and coconut oil: कपूर और नारियल तेल के फायदे.

खास बातें

  • चेहरे की हर समस्या दूर हो जाएगी.
  • नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगा लें.
  • डैंड्रफ भी हो जाएगा दूर.

Kapoor and Coconut Oil Benefits For Skin: चेहरे को सुंदर ग्लोइंग (glowing skin) बनाने के लिए कई नुस्खे मौजूद हैं, लेकिन वह कितना कारगार होगा यह कहा नहीं जा सकता. नारियल तेल के फायदे तो आप सभी जानते होंगे, बालों से लेकर हमारे स्किन तक के लिए इसके कई चमत्कारी परिणाम देखने को मिलते हैं. ये नुस्खा अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियां आजमाती है. खासकर बात करें आलिया भट्ट की तो उनकी चमकती त्वचा का (camphor) राज यही है. और अगर आप नारियल तेल (coconut oil for skin) के साथ कपूर को मिलाकर लगा लें तो असर दोगुना होगा. तो चलिए जानते हैं नारियल तेल के साथ कपूर को मिलाकर इस्तेमाल करने से शरीर को कौन-कौन से फायदे होंगे.

शैंपू नहीं बल्कि इस चीज से बाल धोती हैं जया किशोरी, ये देसी नुस्खा बनाएगा आपके बालों को लंबा, घना और काला

क्या नारियल तेल के साथ कपूर त्वचा के लिए अच्छा है?  Coconut Oil With Camphor For Skin

स्किन

यह भी पढ़ें

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो नारियल के साथ कपूर मिलाकर लगाएं, इससे चेहरे में नमी बनी रहेगी साथ ही पफीनेस और सूजन भी कम होगा.

पिम्पल्स

Latest and Breaking News on NDTV

पिंपल्स को दूर करने में नारियल के साथ मिला हुआ कपूर जादू की तरह काम करता है. इन दोनों को मिलाकर बस पिंपल के ऊपर लगा लें चुटकियों में पिंपल गायब हो जाएगा.

डैंड्रफ

Latest and Breaking News on NDTV

सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में डेंड्रफ की समस्या आम बात है. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर बालों में लगाएं. डेंड्रफ होना पूरी तरह से बंद हो जाएंगे.

होंठ फटना

सर्दियों में एक और समस्या बहुत देखने को मिलती है वह है होंठ का फटना. अगर आप नारियल तेल में थोड़े से कपूर को मिलाकर अपने लिप में लगाते हैं तो इससे लिप मॉइश्चराइज रहेगी और फटेगी नहीं.

                                                                                                       (प्रस्तुति – रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *