Begusarai News: बेगूसराय में हादसा, राम जन्भूमि जा रहे लव-कुश रथ में लगी आग, अंदर सोया चालक भी झुलसा
<p style="text-align: justify;"><strong>बेगूसराय</strong><strong>:</strong> <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> (Ram Mandir) का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. हर तरफ इसको लेकर उत्साह है. देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच कटिहार से अयोध्या जा रहे रथ में भीषण आग लग गई. हादसे में रथ जल गया. गुरुवार (11 जनवरी) की देर शाम बेगूसराय में यह घटना हुई है. गाड़ी के अंदर सोया चालक भी आग लगने से झुलस गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mahagathbandhan-in-tension-for-seat-sharing-konw-lalu-yadav-nitish-kumar-election-2024-plan-2583497">Bihar: जिसका डर था… उसी के संकेत! बिहार महागठबंधन में बढ़ी खींचतान लेकिन लालू-नीतीश के लिए एक बात तय</a></strong></p>
Source link