Fashion

Begusarai News Mob Lynching Two Youths Beaten Up on Charges of Goat Theft One Died ANN


Begusarai Goat Theft: बिहार के बेगूसराय में ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई कर दी. शुक्रवार (06 सितंबर) की सुबह की ये घटना है. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को इतना मारा कि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. बेगूसराय सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के भावनंदपुर गांव का है. 

मृतक युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहित कुमार के रूप में की गई है. घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक आज (शुक्रवार) सुबह भावनंदपुर से एक बकरी चुराकर बाइक से भाग रहे थे. लोगों ने दोनों युवक को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान भावनंदपुर के पास अचानक युवकों की बाइक खराब हो गई और लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.

पेड़ से बांधकर जमकर पीटा… फिर पुलिस के हवाले किया

उधर दोनों युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई की तस्वीर सामने आई है. ग्रामीणों ने पिटाई के बाद घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस इलाज कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले गई. यहां इलाज के दौरान मोहित कुमार की मौत हो गई जबकि राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

उधर बेगूसराय पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए घटना की पुष्टि की गई है. बताया है कि सुबह करीब 7 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि दो बकरी चोर को भागते हुए पकड़ा गया है और बांधकर रखा गया है. इस सूचना के बाद पुलिस पहुंची. पहले दोनों घायलों को पुलिस वीरपुर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मोहित कुमार की उम्र करीब 20 साल और राहुल कुमार की उम्र करीब 24 साल बताई गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में टीम बनाई गई है जो जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Gaya Loot: गया में आभूषण दुकान से गहनों की लूट, 30 लाख नकद भी ले गए, परिवार को बाथरूम में बंद कर भागे लुटेरे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *