Begusarai News Bike-riding criminals shot young man in Bihar ann
Begusarai News: बेगूसराय में बदमाशों ने एक युवक को शनिवार की शाम गोली मार दी. ताजा मामला लाखों थाना क्षेत्र के रमजानपुर का है. बताया जा रहा है कि सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान सिंघोल थाना क्षेत्र के सिंघोल निवासी लाल बाबू चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र मिठ्ठू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मिली जानकारी के युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हलवाई का काम करता था युवक
घायल युवक के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि उसका भाई हलवाई का काम करता था. किसी कार्यक्रम में जाकर खाना बनाने का काम किया करता था. आज भी किसी के फोन आने के बाद भाई काम करने के लिए निकला था, लेकिन शाम को किसी ने दिल्ली से उसको फोन किया कि मिठ्ठू को रमजानपुर के पास गोली मार दी गई है जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा. वहीं, घायल के भाभी ने बताया कि उनको फोन पर सूचना मिली कि देवर को गोली मारी गई है जब आकर देखा तो मिठ्ठू के गर्दन में गोली लगी हुई है. मिठ्ठू को कौन मारा? यह हम लोगों को पता नहीं है.
क्या कहती है पुलिस?
घटनास्थल पर लाखों थाना और सिंघोल थाना की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. घटना के बाद एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध मे एक टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अपराध के मुद्दे पर बिहार की NDA सरकार में गर्माहट, संजय जायसवाल ने प्रशासन को लेकर सुनाई खरी खोटी