Beautification To Continue Even After G20 Summit, Agency Will Maintain Fountains, Statues: Delhi Government – G20 शिखर सम्मेलन के बाद भी जारी रहेगा सौंदर्यीकरण, फव्वारों, मूर्तियों का रखरखाव करेगी एजेंसी : दिल्ली सरकार
उन्होंने कहा, ‘‘ कल से, पीडब्ल्यूडी अधिकारी यह देखने के लिए मैदान पर होंगे कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सजाए संवारे गए क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो.”
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बनाए गए फव्वारों, मूर्तियों और अन्य कृतियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने कहा, ‘‘ हम शिखर सम्मेलन के लिए स्थापित मूर्तियों और फव्वारों की सुरक्षा के लिए एक रखरखाव एजेंसी को नियुक्त करेंगे.”
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), शहरी विकास (यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) भविष्य में भी राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाये रखने के लिए मिलकर काम करेंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘हम दिल्ली के दो करोड़ लोगों को जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए बधाई देना चाहते हैं. उनके कर से एकत्रित धन से ही हम दिल्ली को सुंदर बना सके.”
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि तीन दिनों तक दिल्ली के लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया था. कुछ दिन तो उन्हें यातायात जाम का भी सामना करना पड़ा. भविष्य में भी दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और कई अन्य विभाग मिलकर काम करते रहेंगे.
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के मुताबिक, दिल्ली के लोगों का कहना है कि शहर का सौंदर्यीकरण जारी रहे और उन्होंने सोमवार को इसे लेकर एक बैठक भी की.
आतिशी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली की जनता से वादा करते हैं कि सौंदर्यीकरण की यह प्रक्रिया जारी रहेगी. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेकैनिकल रोड स्वीपिंग और रोड वॉशिंग का काम व्यवस्थित तरीके से चल रहा था. एमसीडी द्वारा यह अब भी जारी रहेगा.”
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय राजधानी को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिरिक्त मशीनें खरीदने में दिल्ली सरकार उनका सहयोग करेगी. हम एक दिन भी इंतज़ार नहीं करेंगे. मैंने आज (सोमवार) सुबह एक समीक्षा बैठक बुलाई. कल से, मैं उन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए उन स्थानों पर मौजूद रहूंगी, जहां सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य किये जाएंगे.”
आतिशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं और वे उन पर सजावटी बागवानी सहित सौंदर्यीकरण का काम करेंगे.
हाल के सप्ताहों में दिल्ली में डेंगू के मामलों के आंकड़े सार्वजनिक नहीं करने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा, ‘‘ हमने एमसीडी से राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों के आंकड़े साझा करने को कहा है. हमने स्वास्थ्य विभाग और मुख्य सचिव से डेंगू जागरूकता के लिए अभियान चलाने को कहा है.”
ये भी पढ़ें :
* पूरी दुनिया ने भारत में हुए सर्वाधिक सफल जी20 शिखर सम्मेलन को देखा : सऊदी अरब
* PHOTOS: दुनिया के दिग्गजों के साथ हंसी, मजाक और सेल्फी, PM मोदी ने साझा की G20 की कुछ चुनिंदा तस्वीरें
* G20 के दौरान भारतीय संस्कृति के रंग और परिधान में रंगे दिखें विदेशी मेहमान, हर किसी ने की खूब तारीफ
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)