Sports

Be More Careful Says Election Commission To Rahul Gandhi Over Remarks On PM Modi – जनता के बीच सोच-समझकर बोलें… : PM मोदी पर कमेंट को लेकर EC ने दी राहुल गांधी को सलाह


जनता के बीच सोच-समझकर बोलें... : PM मोदी पर कमेंट को लेकर EC ने दी राहुल गांधी को सलाह

राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं.

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जनता के बीच सोच-समझकर बोलने की सलाह दी है. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए चुनाव पैनल ने राहुल गांधी से कहा, “आपको इलेक्शन कैंपेन के दौरान स्टार प्रचारकों और राजनीतिक नेताओं के लिए अपनी हालिया सलाह का सही ढंग से पालन करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें

ये मामला नवंबर 2023 का है. राहुल गांधी ने राजस्थान में बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी सभा में कहा था- ‘पीएम मतलब-पनौती मोदी.’ अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया. इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे जवाब मांगा था. 

Lok Sabha Elections 2024 : घोषणा पत्र में ‘रोजगार का अधिकार’ देने का वादा कर सकती है कांग्रेस

दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग को नोटिस देकर कार्रवाई के बारे में पूछा था. राहुल को दी गई सलाह, उसी निर्देश के बाद आई है.

1 मार्च को चुनाव आयोग (ECI) ने चेतावनी दी थी कि आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के लिए पार्टियों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को सिर्फ ‘नैतिक निंदा’ के बजाय कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

KYC InfoGraphics: कभी कांग्रेस का अभेद्य किला थी अमेठी, इस वक्त है BJP का दबदबा

आयोग ने कहा- “पार्टी या प्रत्याशी मतदाताओं से जाति, धर्म या भाषा के नाम पर वोट न मांगें. वे भक्त और भगवान के बीच संबंध और उनकी श्रद्धा का मजाक न उड़ाएं. किसी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या फिर किसी भी धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार न करें. ऐसे प्रत्याशी या स्टार कैंपेनर, जिन्हें पहले नोटिस दिया गया है, उन्होंने इस बार किसी निर्देश की अवहेलना की तो उन पर सीधे कड़ी कार्रवाई की जाएगी.” 

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी लड़ेंगे अमेठी से, रायबरेली से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *