Fashion

Basti Vikramjot Kasturba Gandhi Residential School Viral Fever Many Students Admitted Hospital ANN


Basti News: बस्ती जिले के विक्रमजोत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का कहर जारी है. अब तक 30 से ज्यादा छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ चुकी हैं. वायरल फीवर की वजह से कई छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किया गया. वहीं कई छात्राएं बीमार होने के बाद अपने घर भी चली गई हैं, वायरल फीवर की चपेट में जिस तरह से बड़े पैमाने पर छात्राएं बीमार हो रही हैं उससे छात्राओं में दहशत का माहौल है.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बढ़ रहे वायरल फीवर को लेकर सीएमओ आरपी मिश्रा और बीएसए अनुप कुमार छात्राओं का हाल जानने पहुंचे. उन्होंने सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, इस दौरान 15 छात्राओं को वायरल फीवर की दवा दी गई. विद्यालय में आरओ प्लांट खराब था जिस पर तत्काल आरओ को सही कराने का निर्देश दिया गया ताकि छात्राओं को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके. इसके साथ ही परिसर की साफ सफाई और कीटनाशक दवाओं को छिड़कने का निर्देश दिया गया.

कई दिनों से खराब थी आरओ मशीन

वहीं इस मामले को लेकर सीएमओ आरपी मिश्रा ने बताया की छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया. बच्चियों की मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई. यह सीजनल वायरल फीवर है जिसमें बच्चियों को बुखार और खांसी की शिकायत है. लगातार बच्चियों की जांच की जा रही है उनको दवा दी जा रही है. विद्यालय परिसर में साफ सफाई और पानी की जो समस्या है उस को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्थापित आरओ पानी मशीन कई दिनों से खराब थी. इस आरओ मशीन के खराब होने की वजह से छात्राओं को पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल रहा था.

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मदरसे में पढ़ी गई दुआ, बच्चों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *