Basti Shubham Shukla gets Queen Elizabeth Medal engineer in Britain Cyber Security Department ann
Basti News: भारत का काफी पिछड़ा और छोटा जिला बस्ती है.बस्ती जनपद उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या के बगल है, कहने को तो यह छोटा सा शहर है. लेकिन यहां के रहने वाले लोगों के हुनर का लोहा सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में माना जाता है.बस्ती के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम शुक्ला ने ब्रिटेन की टेक्निकल सिस्टम को इतना सुरक्षित कर दिया कि उसे ब्रिटेन की सरकार ने बकायदा महारानी एलिजाबेथ पुरस्कार से सम्मानित किया.जिसके बाद शुभम और बस्ती जनपद की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
बस्ती के युवक शुभम शुक्ला का साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ब्रिटेन में डंका बज रहा है.उन्हें अभी हाल ही में ब्रिटेन सरकार के तकनीकी सिस्टम को सुरक्षित रखने के मामले में महारानी एलिजाबेथ मेडल से सम्मानित किया गया है.शुभम के साइबर सुरक्षा के उपाय बेहद कारगर साबित हुए हैं.भारतीय युवक ने ब्रिटेन के मेडिलिस्ट होने का गौरव हासिल कर समूचे देश का मान बढ़ाया है. शुभम बताते हैं कि उनका ध्येय है कि विश्व पटल पर अपनी मेधा की बदौलत भारत को बुलंद रखना है.यह ललक प्रत्येक भारतीय युवक में होनी चाहिए. इसके लिए भारतीय युवाओं को शिक्षा पर विशेष फोकस करना चाहिए.
बस्ती के शुभम को ब्रिटेन में मिला मेडल
नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (एनसीएससी) की ओर से ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में अभी हाल ही में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें ब्रिटेन सरकार के तकनीकी सिस्टम को सुरक्षित रखने में भारतीय युवक शुभम शुक्ला की उत्कृष्ट तरकीब की सराहना हुई.उन्हें एचएम क्वीन एलिजाबेथ मेडिलिस्ट होने का गौरव मिला. फोन पर शुभम ने बताया कि ब्रिटेन के उच्चाधिकारियों के समक्ष उन्हें मेडल मिलने से काफी खुशी हुई. यह उनके जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण रहा.
साइबर सुरक्षा विभाग में इंजीनियर है शुभम
शुभम मूलत: बस्ती जिले के बंकाटिया गांव के रहने वाले हैं. इंटरमीडिएट की शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने गूगल, बिग 4 टॉप कंसल्टिंग फर्म डेलोइट में नौकरी कर अपने कॅरियर की शुरूआत की.साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष के उम्र में ही शुभम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना परचम लहराया है.भारतीय युवक के रूप में शुभम साइबर सिस्टम को हैकरों से सुरक्षित रखने में दुनिया के माहिर इंजीनियरों में शुमार हैं.वर्तमान में वह लंदन के एक प्रमुख निवेश बैंकिंग फर्म के साइबर सुरक्षा विभाग में इंजीनियर भी है.
‘कॅरियर के प्रति हमेशा रहे सजग’
शुभम की यह उपलब्धि भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है. युवाओं के लिए उनका टिप्स काफी कारगर बन सकता है.उनका कहना है कि कॅरियर के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है. जिस भी विषय में रूचि है उसका गहनता से अध्ययन ही जिंदगी में निखार लाता है.कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है.उन्होंने दृढ़ निश्चय किया था कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर वह अपनी पहचान बनाएंगे.आज उनका यह सपना सच होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: तपती दोपहरी में खेत में पहुंची हेमा मालिनी, कांजीवरम साड़ी पहन काटी गेहूं की फसल, तस्वीरें वायरल