Fashion

Basti School Children labor Work Video Viral Officials talked about Said Action Soon ann


Basti News: यूपी के बस्ती में स्कूली बच्चों से काम करवाने का वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. पढ़ाई की बजाय स्कूल में बच्चों से काम कराया जा रहा है. आरोप है कि शिक्षक स्कूली बच्चों से काम करा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कक्षा में ही खाने बनाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो सिलेंडर क्लास रूम में रख कर पढ़ाई के बजाय कक्षा को खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्कूल में बेहतर शिक्षा को लेकर सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ तमाम दावे करते नजर आते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी ही सीएम के दावों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. जिस विद्या के मंदिर में पढ़ाई कराई जानी चाहिये, वहां बच्चों से मजदूरी कराई जा रही हैं. जिस क्लास रूम में बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिये वहां गैस सिलेंडर रखकर बकायदा खाना बनाया जा रहा है.  ऐसे में बच्चे के भविष्य के साथ शिक्षक और विभागीय अधिकारी का ये कारनामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी
माता पिता मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं ताकि बच्चे पढ़ लिखकर कुछ अच्छा काम करें लेकिन यहां शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. वायरल वीडियो परशुरामपुर विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर न्याय पंचायत का बताया जा रहा है. जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से काम कराया जा रहा है.

वायरल वीडियो में दो चीजें दिखाई दे रही हैं एक तो नल को जाम करने के लिए बच्चे सीमेंट की घुलाई कर नल को जाम करने की तैयारी में हैं, जहां वीडियो बना रहे व्यक्ति ने जब बच्चों को सीमेंट की घुलाई को देखा तो डांट कर के बच्चों को वहां से जाने को कहा और दूसरी ओर उसी विद्यालय के कक्षा 4 में रसोइया द्वारा कक्षा में खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
इस पूरे मामले पर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार से बात गई तो उन्होंने बताया कि ये अभी हमारे संज्ञान में आया है और मैने तुरंत ही बीईओ को वहां जांच के लिए भेजा है और अगर वायरल वीडियो की सत्यता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. साथ ही ये भी पता किया जाएगा की ग्राम पंचायत स्तर से काम हो रहा है या विभागीय स्तर से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं सपा के लोग थे’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *