Fashion

Basti Road Accident UP Roadways Bus Hit Dumper many people injured ann


Basti News: बस्ती मे यूपी रोडवेज की बस चालक ने हाइवे पर एक डंफर में टक्कर मार दी. बस में सवार कई यात्री घायल हो गए जिनमे चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. यात्रियों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है.

छावनी थाना क्षेत्र में अयोध्या डिपो की रोडवेज बस सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे पचवस गांव के पास हुई. घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था. थाना प्रभारी छावनी विजय दूबे, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश सिंह ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेजवाया.

सड़क हादसे में ये हुए घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या रोडवेज की बस में सवार अखिलेश त्रिपाठी(50 वर्ष) संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र उपाध्याय (45 वर्ष) बस्ती, मनोज शुक्ला (52 वर्ष) निवासी लालगंज, नेहा(30 वर्ष) गोरखपुर, आदित्य निवासी गोरखपुर, परशुराम यादव थाना लालगंज सहित आधा दर्जन अन्य यात्रियों को गंभीर चोट आई है. सभी को इलाज को लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि अयोध्या डिपो की रोडवेज बस 59 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए निकली थी. अयोध्या पुल पार करने के बाद अभी वह छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास पहुंची थी. तभी बस के आगे चल रही ट्रक को ओवरटेकिंग करने के दौरान सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. छावनी पुलिस ने घायल यात्रियों को 108, एनएचआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत भेज दिया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस और डंफर में टक्कर की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें कुछ यात्री घायल है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, बाकी अपने गंतव्य को रवाना हो गए है. नेशनल हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है.

ये भी पढे़ं: Mahoba: दांतों के अस्पताल में डायरिया का इलाज, नवविवाहिता की गई जान, महोबा पुलिस बोली-करेंगे कार्रवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *