Basti Road Accident Three Friends Died Due To Vehicle Hits Bike On Ayodhya Basti Highway ANN
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में एक बार फिर से नेशनल हाईवे खून से लाल हो गई. यहां तीन दोस्तों की एक साथ सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों इतने पक्के दोस्त थे कि वे कभी अकेले कहीं नहीं जाते थे. बीती रात भी तीनों ने एक साथ ही अयोध्या (Ayodhya) जाने का फैसला किया था. अयोध्या से वापस आते समय बाइक पर सवार तीनों दोस्तों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वे तीनों घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे.
वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां एक-एक करके इन तीनों दोस्तों के प्राण निकल गए. एक साथ तीन मौत के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सालों पुरानी इनकी दोस्ती बचपन से ही आपस में थी. एक साथ एक ही स्कूल में वे पढ़ाई भी करने जाते थे लेकिन नियति के आगे इनकी एक न चली और इन्हें एक साथ अपने प्राण त्यागने पड़ेंगे कभी सोचा भी नहीं था.
एक युवक को जिला अस्पताल किया गया था रेफर
अयोध्या-बस्ती हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया, जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस ने क्या बताया?
तीनों मृतकों की पहचान विक्रमजोत गांव निवासी सूबेदार यादव (38) पुत्र पुद्दन, विक्रमजोत निवासी विरेंद्र (33) पुत्र नंदलाल और कल्याणपुर निवासी मनीराम निषाद (35) पुत्र बितानू के रूप में हुई. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अयोध्या से घर लौट रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष छावनी नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों के शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- Hindu Gaurav Diwas: कल्याण सिंह की पुण्य तिथि से हिंदुत्व को धार देगी बीजेपी, हर साल मनाया जाएगा हिंदू गौरव दिवस