Basti News: शिक्षा के मंदिर में गुरूजी फूंकते हैं गांजा, शिकायत सही पाए जाने पर DIOS का एक्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक विद्यालय से ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शिक्षा के मंदिर में गुरुजी गांजा फूंकते थे. बच्चों को नशे का पाठ पढ़ाया जाता था. शिकायतकर्ता का आरोप सही मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की. जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध जनता इंटर कॉलेज बनकटी के प्रधानाचार्य, गुरुजी और कर्मचारियों की शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि जनता इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक ने परिसर में गांजा के दम मारने की शिकायत की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिक्षा के मंदिर में गुरुजी पीते हैं गांजा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विद्यालय में गुरुजी के गांजा उड़ाने की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करवाई गई. जांच में शिकायतकर्ता का आरोप सही पाया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने आरोपी प्रिंसीपल, शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया. उन्होंने सभी आरोपियों को शोकॉज नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि गंजेड़ी गुरुजनों से बच्चे भी परेशान हो गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों के वेतन भुगतान पर रोक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जांच के दौरान बच्चों विद्यालय में गांजा दम मारने की पुष्टि की थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि जनता इंटर कॉलेज बनकटी के प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी गांजे का सेवन करते हैं. विद्यालय में ने केवल पठन-पाठन का माहौल खराब हो रहा है बल्कि छात्र-छात्राओं में भी बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ गांजा सेवन की शिकायत लिखित में की गई थी. मामले को गंभीर मानते हुए मौके पर बच्चों से पूछताछ की गई. बच्चों ने शिकायत को सही बताया. इसलिए प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कार्रवाई से पूर्व शोकॉज दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP News: अमेठी में गल्ले का पैसा लेकर आ रहे व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/amethi-businessman-robbery-of-rs-4-lakh-police-engaged-in-investigation-ann-2573685" target="_self">UP News: अमेठी में गल्ले का पैसा लेकर आ रहे व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p>
<div id="taboola-mid-article-thumbnails-1" class="for_premium_user_remove mt-10 pwa_for_remove"> </div>
<div class="ad-dt"> </div>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link