Fashion

Basti News: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती में सुरक्षा सख्त, कुलियों को विशेष प्रशिक्षण, पुलिस की आंख-नाक बन करेंगे काम



<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Ramlala Pran Pratishtha:</strong> अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विधि-विधान के बीच आसपास के जनपदों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और स्टेशन पर मौजूद कुलियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कुलियों को खास प्रशिक्षण दिया और सुरक्षा मे सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह गांव में चौकीदार हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखते हैं, उसी तरह स्टेशन परिसर में भी कुलियों की नजर बनी रहती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">एक तरफ जहां देश विदेश से लोग आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे, &nbsp;तो वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> भी हिस्सा लेंगे. ऐसे में सुरक्षा को लेकर कई खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड रखा गया हैं. अयोध्या समेत आस पास के जिले में भी सुरक्षा व्यस्वथा के कड़े इंतजाम देखे जा रहे हैं. सभी भारी वाहनों का भी रूट डायवर्ट कर दिया गया,जगह जगह बैरेकेटिंग कर सुरक्षा के लेवल को चार गुना बढ़ा दिया गया है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>बस्ती में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बस्ती जनपद में भी पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है, जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में जाकर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पेट्रोल पंप, ढाबा, होटलों की चेकिंग की और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाए रखने बात कही. इसके साथ ही पूरे इलाके में सी सी टीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. एएसपी ओपी सिंह ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए मौजूद कुलियों को सुरक्षा का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया और उन्हें हर किसी पर नजर रखने का प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही नंबरों को भी साझा किया.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/611c377744dd3a408cdd054c5c8ee1461705633270664275_original.jpg" /></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">एएसपी ने कहा, 22 तारीख को अयोध्या में जो समारोह होने वाला है, उसी के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन हर तरह से सतर्कता बरत रही है. जिसके तहत बस्ती रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन व जीआरपी की टीम के साथ सघन चेकिंग कराई गई स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया गया और वहां पर जो कुली लोग थे उनके साथ एक विशेष बैठक की गई. पुलिस प्रशासन लगातार जनपद में सघन चेकिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को&nbsp; संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु की जानकारी होती है तो तत्काल सीआरपीएफ टीम व पुलिस कंट्रोल टीम को सूचना दें. पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/weather-update-today-19-january-up-imd-forecast-cold-day-lucknow-noida-meerut-ka-mausam-2589335">UP Weather Today: यूपी में कोहरे और कड़ाके की सर्दी की मार जारी, आज भी शीत दिवस का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल</a></strong></div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *