Fashion

Basti News Ration Dealer Submitted Memorandum Her Demand Ann


Basti News: आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आज बस्ती जिले के सभी कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने को लेकर जिलाअधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद व खाद्य आयुक्त के संबोधन में ज्ञापन सौंपा. कोटेदार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि राशन वितरण का लाभांश अगर नहीं बढ़ाया गया तो कोटेदार जनवरी से राशन का वितरण नहीं करेंगे. 

एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विनोद ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार कोटेदार फ्री राशन वितरण करते है. यहाँ तक की कोरोना काल मे भी कोटेदार अपने व अपने परिवार की परवाह किये बिना फ़्री राशन वितरण किया लेकिन उन्हें लाभयान्श की शक्ल में कोटेदार को मात्र 90 रुपये प्रति कुन्तल दिया जा रहा है.

कोटेद्वारों ने की कमीशन बढ़ाने मांग
जबकि अन्य राज्य हरियाणा दिल्ली गोवा महाराष्ट्र राजस्थान में 200 रुपये प्रति कुन्तल लाभयांश दिया जा रहा है. यहां तक कि बीजेपी शासित राज्य गुंजरात मे कोटेदारो को 20 हजार रुपये मानदेय की शक्ल में दिया जा रहा है. जिससे कोटेदारो के परिवार पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे है. कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर राशन वितरण का लाभांश नहीं बढ़ाया गया तो कोटेदार जनवरी से राशन का वितरण नहीं करेंगे.

तो क्या राशन दुकानों में नहीं मिलेगा राशन
आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने इस मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद व खाद्य आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश के कोटेदारों को 90 रूपए प्रति कुंतल का लाभांश दिया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारा लाभांश नही बढ़ाता तो प्रदेश के समस्त कोटेदार जनवरी 2024 से राशन वितरण करना बंद कर देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें: Basti Crime: रात के अंधरे में दबंगों ने गिराई दीवार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *