basti news 10 year old girl raped for plucking mangoes police registered case ann
Bast News: बस्ती से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आम की बगिया में आम बिनने के लिए कुछ बच्चे गए हुए थे. बगिया के मालिक को आता देख वे बच्चे घबराकर भागने लगे. इस दौरान एक मासूम बच्ची भागने में कामयाब नहीं हो पाई. बगिया के मालिक ने बच्ची को पकड़ कर उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है.
बस्ती जनपद में आम तोड़ने से नाराज बाग मालिक ने दस वर्ष की एक लड़की की इज्ज़त लूट ली. मामला बस्ती जनपद के के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बाग में कुछ बच्चे आम तोड़ रहे थे. बाग मालिक को आता देख बच्चे भाग गए लेकिन एक दस वर्ष की बच्ची नहीं भाग सकी. बाग मालिक ने बच्ची से रेप किया. बच्ची ने घर पहुंचकर अपने मां-बाप को सारी घटना के बारे में बताया जिस पर बेटी के माता पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई, महज आम तोड़ने के लिए कोई कैसे किसी को इतनी बड़ी सजा दे सकता है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल ये पूरा मामला कप्तानगंज थाने की पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है. आम की बगिया के बाग मालिक ने बच्ची को पकड़ा तो वह हाथ जोड़कर बोली दोबारा आम तोड़ने बाग में नहीं आउंगी लेकिन बाग मालिक को हैवानियत सवार थी. उसने आम तोड़ने के बदले बच्ची से रेप किया. बोला कि कहीं कहोगी तो बहुत मारूंगा. बच्ची जब घर पहुंची तो परिजन उसे डॉक्टर के यहां लेकर गए जहां बताया गया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है. एसओ कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जायेगा.
ये भी पढ़ें: Agra News: चैटिंग के जरिये युवती के चेहरे पर तेजाब डालने की हुई डील, आगरा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार