Basti Inspector Arrested By SDM During UP Police Constable Bharti Exam ANN
UP Police Constable Bharti Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन बस्ती में निरीक्षक पकड़ा गया है. उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. एसडीएम गुलाबचंद की सतर्कता से निरीक्षक की चालाकी धरी की धरी रह गई. स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र में निरीक्षक से सॉल्वर बने लल्लन प्रसाद चौधरी को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार कछ निरीक्षक लल्लन प्रसाद चौधरी महिला अभ्यर्थी को नकल करा रहे थे. महिला अभ्यर्थी तीसरी पंक्ति में बैठी हुई थी.
निरीक्षक को नकल कराना पड़ा भारी
सीसीटीवी में निरीक्षक नकल कराते हुए नजर आ रहे थे. एसडीएम गुलाबचंद ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अलर्ट किया. स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने निरीक्षक को पकड़कर पुलिस के हवाले सौंप दिया. कछ निरीक्षक लल्लन प्रसाद चौधरी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें कि पुलिस प्रशासन सकुशल और नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है. जिले के 22 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. एसडीएम, तहसीलदार और सीओ के अलावा थानाध्यक्ष भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस कर रही जेल भेजने की तैयारी
500 से ज्यादा अभ्यर्थियों वाले परीक्षा केंद्रों पर दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के पास फोटो कॉपी की दुकानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. डीआईओएस को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बस्ती में यूपी पुलिस पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के कुल 40 हजार 32 अभ्यर्थी शामिल हैं. पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए एसटीएफ और इंटेलिजेंस की टीम को दो दिनों के लिए अलर्ट पर रखा गया है. चाक चौबंद व्यवस्था का नतीजा है कि नकलची से लेकर नकल करवाने वाले जरा सी चूक पर धर लिए जा रहे हैं.