Fashion

Basti IAS Officer House Theft 15 lakh rupees Stolen Police investigation ann


Basti News: बस्ती में चोरों ने आईएएस के घर को निशाना बनाया है, IAS ब्रह्मदेव त्रिपाठी वर्तमान में शिलांग के राज्यपाल के विशेष सचिव है. चोरों ने इनके घर से 15 लाख के जेवर समेत 2 लाख की नगदी पर हाथ साफ किया है. कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव में अज्ञात चोरों ने मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव के घर पर धावा बोला, आंगन के रास्ते चोर घर में दाखिल हुए. चोरों ने लगभग 15 लाख कीमत के जेवर और दो लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है.

कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव के रहने वाले मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी के पैतृक घर में पिता फूलचंद तिवारी और भाई वरुणदेव राम तिवारी कमरे में सो रहे थे. जब सुबह अधिकारी के पिता फूलचंद तिवारी शौच करने के लिए कमरे में अटैच शौचालय में जा रहे थे, जैसे उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखा बड़ा बाक्स खुला हुआ था, अलमारी का लाकर टूटा हुआ था, जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे.

साड़ी के सहारे घर में दाखिल हुए थे चोर
फूलचंद राम तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोर आंगन में साड़ी के सहारे घर में घुसे और सीढ़ी का दरवाजा खोल कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस घटना में सोने का चैन व हार, चार पीस सोने की चूड़ी, सोने की मुहर, दो सिक्के, कान का झाला, अंगूठी, तीन जोड़ी पायल सहित दो लाख नगद गायब थे. इसकी जानकारी पहले गायघाट चौकी प्रभारी को दी गई. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम के साथ स्वाट टीम और साइबर टीम को लगाया गया है. डीएसपी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर जांच करने पहुंचे थे, तहकीकात में काफी सबूत मिले है. दावा किया कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: Watch: मैनपुरी DM ने तेज आवाज में बोलने पर मां-बेटी को भेजा जेल, सपा ने बताया सीएम योगी का लाड़ला IAS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *