Basti Girlfriend Consumed Poison In Front Of Lover House After Refusing To Marry ANN
Basti News: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके घर के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) रेफर किया गया, वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.
इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती गांव के ही अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी. वहीं प्रेमी ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों में झड़प हुई थी. युवती और प्रेमी दोनों शादीशुदा बताए जाते हैं. युवती की अपने पति से अनबन चल रही थी, जबकि उसका प्रेमी अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता है. इससे पहले प्रेमी अपनी बीवी के साथ मुंबई में रह रहा था.
मुंबई पहुंच गई थी युवती
इसी बीच युवती भी मुंबई पहुंच गई थी. दो दिन पहले प्रेमी परिवार संग मुंबई से चला आया तो वह भी लौट आई. शनिवार को युवती ने प्रेमी के घर के सामने ही जहर खा लिया. जानकारी पर परिजन जिला अस्पताल ले गए. वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. गोरखपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव बस्ती लाया गया. इस बारे में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है.
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान अभी आया है, जिस आधार पर मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम परिजन शव लेकर घर चले आए. लेकिन, 24 घंटे बाद भी युवती का दाह संस्कार परिजनों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब तक पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करेगी, तब तक हम दाह संस्कार नहीं करेंगे.
युवती की मां ने लगाया ये आरोप
वहीं इसी संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिला है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक युवती दुबौली गांव निवासी कपूर चंद के घर पहुंची और गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. युवती की मां ने दुबौलिया पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कपूर चंद मेरी बेटी को पहले बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया. हम लोग काफी खोजबीन कर ही रहे थे कि 21 सितंबर की सुबह 8:00 बजे आरोपी कपूर चंद बस्ती रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया.
मृतका की मां के मुताबिक 22 सितंबर की सुबह मेरी बेटी को आरोपी कपूर चंद ने अपने घर बुलाया, जहां उसकी पत्नी कंचन और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर मारा-पीटा और कहा कि मुझसे हमेशा के लिए दूर हो जाओ. मेरी बेटी की ओर से कहा गया कि तुमने पत्नी की तरह मुझसे संबंध बनाया है और मुझसे शादी करने को कहा था जिस पर आरोपी नाराज हो गया.
शुक्रवार की रात हुई युवती की मौत
युवती की मां के अनुसार इसके बाद मेरी बेटी ने आहत होकर जहर खा ली. जानकारी होने पर युवती को इलाज के लिए सीएचसी कलवारी ले गई, जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, वहं पर शुक्रवार की रात इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Reservation: आरक्षण के विरोध में उतरे ओम प्रकाश राजभर, बताया किन्हें नहीं मिलना चाहिए रिजर्वेशन का लाभ