Basti Food Department Raid on Fake Water Factory and seized water bottel ann
Basti News: बस्ती में मिलावट के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी के बस्ती में खाद्य सुरक्षा टीम ने नकली पानी बनाने वाली फैक्टी का भंडाफोड़ किया है. टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पानी जो कि “वेदिक” और “वेदिक प्लस” के नाम से पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था, उसे खाद्य विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली पानी की बोतलें भी बरामद की गई हैं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी जा रही है.
दरअसल हुआ यूं कि संतकबीरनगर जिले के रहने वाले अदनान खान ने बस्ती के खाद्य सुरक्षा विभाग को एक लिखित शिकायत की कि वो असली “वेदिक” ब्रांड के रजिस्टर्ड मालिक हैं, लेकिन उनके इस ब्रांड का बस्ती के कुछ लोगों ने प्रयोग कर नकली बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है.अदनान खान की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बस्ती के पूर्व बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक गुप्ता के बेटे के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में नकली पानी की बोतलें बरामद हुईं. छापेमारी के दौरान आधे लीटर की 2577 पेटी और एक लीटर की 1128 पेटी नकली पानी बोतल के साथ बरामद हुई.
दोषियों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश
इतना ही नहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जांच में यह भी सामने आया कि मुबारक अली और सतीश सिंह नामक दो व्यक्तियों ने अपने गोदाम में “वेदिक” ब्रांड के नाम से पानी की बोतलों को डंप कराया था. ये गोदाम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित स्टेट बैंक के बगल का बताया जा रहा है. छापेमारी के दौरान जब्त पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. वही इस पूरे प्रकरण में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अनिल सिंह ने अब इस पूरे मामले में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, बीड़ी कारोबारी से 25 लाख रुपये वसूलने था पहुंचा