Fashion

Basti Chehlum Procession 20 Feet Long Sword Was Hanged From A Crane Up Police Stopped ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में चेहल्लुम के जुलूस के वक्त गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब जुलूस में एक क्रेन पर लदा लगभग 20 फीट का तलवार शहर के गांधीनगर में आता दिखा. इसके बाद कुछ लोगों ने जुलूस में प्रयोग हो रहे इस भारी भरकम तलवार की शिकायत बस्ती के जिला प्रशासन को कर दी. शिकायत मिलते ही बस्ती के प्रशासनिक अफसर गांधीनगर (Gandhi Nagar) पहुंचे और पूरी जुलूस को रुकवा दिया. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए.

लोगों के धरने पर बैठते ही जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और भारी संख्या में फोर्स को तत्काल मौके पर बुलाया गया. पुलिस फोर्स पहुंचते ही प्रशासन के लोगों ने आयोजकों से बात की और कहा कि नई परंपरा के खिलाफ यह जुलूस निकाला जा रहा है जो ठीक नहीं है. हालांकि, प्रशासन के काफी मन मनौव्वल के बाद लोग माने और क्रेन को तो जुलूस से हटवा दिया गया. वहीं साथ लाए तलवार को लोग अपने कंधों पर लाद कर जुलूस की राह पर आगे बढ़ चले.

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?

दरअसल, शाम को सुन्नी मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार की तरह गुरुवार को भी चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान एक क्रेन पर लगभग 20 फीट का भारी भरकम तलवार लाया गया था, जिसको लेकर विवाद हुआ. बहरहाल इस पूरे मामले पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के आगे जुलूस के लोगों को बैकफुट पर जाना ही पड़ा. एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बिना परमिशन के काफी बड़ा तलवार क्रेन के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए चेहल्लुम जुलूस में ले जाया जा रहा था, जिसे जुलूस में शामिल लोगों को समझ कर हटवा दिया गया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ‘लोकसभा चुनाव में UP से ही रोकेंगे BJP का विजय रथ’, चंद्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *