Basti Bjp Mp Harish Dwivedi Statement On New Parliament And Wrestlers Protest Ann
UP Politics: नई संसद के उद्घाटन होने के बाद भी इस पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, जिसे लेकर बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने विरोधी दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संसद के उद्घाटन (New Parliament Innaugration) कार्यक्रम के बहिष्कार से लेकर पहलवानों द्वारा गंगा में मेडल बहाने (Wrestlers Protest) को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि नई संसद दुनिया की रेस में आगे रहने केलिए जरूरी थी.
बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा दुनिया के रेस में आगे रहने के लिए नए संसद भवन का निर्माण बहुत जरूरी था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद यह संभव हो पाया है, जबकि पिछले 70 साल से कांग्रेस संसद भवन को बनाने के लिए कोई पहल नहीं की. विरोधी दलों पर चुटकी लेते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि जो विपक्ष के नेता संसद में नहीं गए अब शायद उन्हें आने वाले समय में इस नई संसद में जाने का मौका भी ना मिले. वहीं ओवैसी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन में सिर्फ एक धर्म के गुरुओं को बुलाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक हैं, इसलिए हिंदू धर्म गुरुओं को बुलाया गया था. मगर विपक्ष के नेताओं को ये दिखा नहीं कि हिंदू धर्म गुरुओं के साथ-साथ अन्य धर्मों के गुरू भी आमंत्रित थे.
पहलवानों के विरोध पर क्या बोले बीजेपी सांसद
पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में बहाने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी को पालन करना चाहिए मगर खिलाड़ी खाप पंचायतों का निर्णय मान रहे हैं, जबकि भारत में कानून का राज है. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिया है उसको सभी खिलाड़ियों को मानना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए.
हिंदुत्व के सवाल पर हरीश द्विवेदी ने कहा, मोदी जी के आने से कुछ नेता अब खुद को हिंदूवादी साबित करने में जुटे हुए हैं जबकि इससे पहले वही नेता पूजा-पाठ करने से भी खुद को छुपाते थे और डरते थे कि यज्ञ मंदिरों में पूजा करने की उनकी फोटो कहीं बाहर वायरल ना हो जाए, लेकिन मोदी जी क्या आ जाने से विपक्षी नेता मजबूर हो गए हैं कि वह कैसे खुद को हिंदू साबित करें. देश की जनता सब जानती है कि ऐसे नेता सिर्फ दिखावे के लिए हिंदुत्व बाद का ढोंग करते हैं उन्हें लगता है कि अगर वह हिंदू साबित नहीं हुए तो देश की जनता उन्हें नकार देगी. इसलिए हर विपक्षी नेता अपने आपको हिंदूवादी नेता साबित करने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: मुरादाबाद सांसद ने पहलवानों को बताया देश का गौरव, बृजभूषण शरण सिंह पर कही ये बात