Fashion

Basti a consumer without electricity connection got bill of 1 lakh 80 thousand rupees ann


Basti Today News: बस्ती में बिजली विभाग का एक कारनामा सामने आया है. यहां बिना बिजली कनेक्शन के ही बिजली विभाग ने उपभोक्ता को 1.80 लाख रुपए का बील थमा दिए गए. इतने रुपए की रशीद देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए, जिसके बाद दिव्यांग ने इसकी लिखित शिकायत विभाग में की. दिव्यांग को इसके लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है. बिना बिजली कनेक्शन के दिव्यांग व्यक्ति रामफेर को 1.80 लाख का भारी भरकम बिल थमा दिया, बिना कनेक्शन 1.80 लाख का बिजली बिल देख कर दिव्यांग के होश उड़ गए, दिव्यांग अब बिजली विभाग के ऑफिसों का चक्कर लगा रहा है और कह रहा है कि साहब आज तक मैंने बिजली का कनेक्शन तक नहीं लिया, न ही मेरे घर में एक बल्ब जला, लेकिन उस की इस दलील को कोई सुनने वाला नहीं है.

जेई से लड़ाई के बाद बिजली बिभाग ने भेजा 82 हजार का बिल 

वहीं दूसरा मामला लालगंज थाना के जिभियांव गांव का है, जहां पर शोएब नाम के व्यक्ति को बिजली विभाग ने 82 हजार का बिल थमा दिया, जिसके बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए. तीन महीने पहले उपभोक्ता का मीटर खराब हो गया था. उस समय 591 रुपए बकाया था. बार बार मीटर बदलने की एप्लीकेशन के बाद भी मीटर नहीं बदला गया तो जिसको लेकर जेई से बहस हो गई और उस के बाद उस का बिजली का बिल जो तीन महीने पहले 591 रुपए बकाया था वह बढ़ कर 82 हजार हो गया. पीड़ित ने इस की शिकायत अधिक्षण अभियंता कार्यालय में दर्ज कराई है, दोनों मामलों पर अधिक्षण अभियंता मनोज सोनकर ने जांच का आदेश दिया है.

मामला दर्ज होने के बाद मीटर की रीडिंग कराई जाएगी 

वहीं इस पूरे मामले पर अधिक्षण अभियंता मनोज सोनकर ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत प्राप्त हुई है. किन कारणों से उनका इतना बिजली का बिल आया है उसकी जांच कराई जा रही है. मीटर में जो रीडिंग होगी उसी के हिसाब से बिल का भुगतान कराया जायेगा.

वहीं दिव्यांग के घर 1.80 लाख का बिना कनेक्शन के बिजली बिल भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कहा गया है. हो सकता है उन्होंने कभी किसी योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया हो. अगर उनके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है तो उन की समस्या का समाधान कराया जायेगा.

(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ AIMPLB ने चलाई नई मुहिम, मौलाना और इमामों से की ये अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *