Bastar News low voltage problem condition amid Heat Wave in Chhattisgarh ann
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक तरफ जहां गर्मी ने कहर बरपा रखा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की व्यवस्था को लेकर लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं, लो वोल्टेज की समस्या और लगातार बिजली गुल होने से लोग गर्मी में हलाकान हो रहे है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की वजह से पंखे, कूलर नहीं चल रहे हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है.
लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है ,जिस वजह से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल रही है और लगातार शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा है.
शो पीस बने घर के पंखे कूलर एसी
यह समस्या बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के बाकी जिलों में भी बनी हुई है, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं ,ग्रामीणों का कहना है कि कई जगहों पर सालों पुराने ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जो आए दिन खराब होते रहते हैं. एक तरफ जहां हवा चलने से ही बिजली विभाग दो से तीन-तीन दिनों तक इस इलाकों में बिजली गुल कर देता है.
वहीं गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं, जगदलपुर शहर से लगे मार्केल, शिवनागुड़ा, माड़पाल, मगनपुर और आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांव लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं.
5 साल के मुकाबले पड़ रही है भीषण गर्मी
ग्रामीणों का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या गर्मी के मौसम में पिछले कई सालों से बनी हुई है, हर साल बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन तो जरूर मिलता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.
वहीं इस साल बस्तर में पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है, और ऐसे में लो वोल्टेज की समस्या से गर्मी के मौसम में पंखे, कूलर तक नहीं चल रहे हैं, गांव में जो बिजली सप्लाई चल रही है, उस पर लोड ज्यादा होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है.
इधर बिजली विभाग के द्वारा भी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इधर लो वोल्टेज की वजह से सिर्फ पंखे, कूलर, फ्रिज और वाशिंग मशीन ही नहीं बल्कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं, लो वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल की पंप नहीं चलने से बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं.
नये ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद जारी
वहीं लो वोल्टेज की समस्या के मामले में छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अभियंता सहदेव ठाकुर ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी उन्हें भी मिली है, विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि जिन इलाकों में ट्रांसफार्मर पुराने हो गए हैं और जिनकी क्षमता कम है, वहां जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जा सके और नये ट्रांसफार्मर लगाया जाए.
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में छोटे ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, उन पर ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जवाब दे रहा है, इस वजह से इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या दूर की जा सके.
ये भी पढ़ें: नारायणपुर में गोली लगने के बाद 45 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा घायल! पुलिस नक्सली होने का लगा रही पता