Fashion

Bastar Collector takes action against Education Department suspends 4 teachers negligence ann


Teacher Suspended In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्कूली शिक्षा विभाग में लापरवाही बरत रहे शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर  4 शिक्षकों को बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने निलंबित कर दिया है, साथ ही कई शिक्षकों और अधिकारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया है, दरअसल बस्तर कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉक के सरकारी स्कूलों का दौरा किया, जहां पाया कि कई शिक्षक बिना जानकारी दिए स्कूलों से नदारद है.

ऐसे कई शिक्षक हैं जो रेगुलर स्कूल ही नहीं आते हैं, ऐसे स्कूलों की रजिस्टर की जांच करने के बाद बस्तर कलेक्टर ने बस्तर ब्लॉक के सहायक ग्रेड-3 के एक और सहायक ग्रेड -2 के दो और एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही बस्तर लोकपाल और  बस्तर ब्लॉक के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को गैर शिक्षकीय कार्य से हटाते हुए मूल संस्था में भेजने के भी निर्देश दिए हैं.

स्कूलों से नदारद रहे शिक्षक
दरअसल पिछले कुछ सालों से लगातार बस्तर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे काफी खराब आ रहे हैं, यही नहीं हाई स्कूल के साथ-साथ माध्यमिक और प्राथमिक शाला में भी बच्चों की उपस्थिति कम होने के साथ शिक्षकों की भी अनुपस्थिति के साथ लापरवाही बरतने की भी जानकारी बस्तर कलेक्टर को मिल रही थी, जिसके बाद बस्तर कलेक्टर ने जिले के अलग-अलग ब्लॉक में स्थित हाई स्कूल ,माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया, इसमें पाया कि कई शिक्षक अपने अधिकारियों को  बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित रहे, इसके अलावा कुछ ऐसे शिक्षक भी थे जो कई दिनों से  स्कूल ही नहीं पहुंच रहे है.

कार्य से हटाते हुए उनके मूल पद पर कर दिया है ट्रांसफर
ऐसे शिक्षकों पर तुरंत बस्तर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की, साथ ही सहायक खंड शिक्षा अधिकारियों को भी गैर शिक्षकीय कार्य से हटाते हुए उनके मूल पद पर ट्रांसफर कर दिया है, साथ ही संकुल समन्वय को शो कॉज नोटिस जारी किया है, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ऐसी भी जानकारी मिली है कि कई शिक्षक अपना संलग्नीकरण कर मुख्यालय में मौजूद रहते हैं, ऐसे शिक्षकों की भी लिस्ट जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए है.

कलेक्टर ने कहा कि इस साल स्कूली शिक्षा मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा, और उन पर कड़ी से कड़ी  कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य ब्लॉक का भी दौरा किया जाएगा.

इन शिक्षकों को किया गया निलंबित
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान एक प्यून  समेत चार शिक्षकों को निलंबित किया है, जिसमें सहायक ग्रेड -3 के एक सहायक ग्रेड- 2 के दो शिक्षक और एक सहायक शिक्षक शामिल है, इसके साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी करने के साथ गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  को  वापस  शैक्षणिक कार्य के लिए पदभार मुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गडकरी के बंगले के सामने लेटकर किया प्रदर्शन, सरकार से क्या चाहते हैं महासमुंद के सरपंच?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *